Last Updated:February 06, 2025, 13:18 IST
IND vs ENG 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया है. हर्षित राणा भी अपने वनडे क्रिकेट का आगाज कर रहे हैं. विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से...और पढ़ें
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया है. यशस्वी जायसवाल को टीम में विराट कोहली की जगह मिली है. किंग कोहली चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं. हर्षित राणा भी अपने वनडे क्रिकेट का आगाज कर रहे हैं. भारत-इंग्लैंड पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है.
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. यह ऐसा फैसला था, जिसने रोहित शर्मा को जरा सा भी परेशान नहीं किया. उन्होंने बताया कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बॉलिंग करने को ही कह दिया. इस तरह रोहित की इच्छा पूरी हो गई.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 13:18 IST