Zomato Jobs: अगर आपके पास है 'दो दिमाग', तो ये नौकरी कर रही आपका इंतजार!

2 hours ago 1

Last Updated:February 06, 2025, 16:12 IST

Zomato Jobs, Zomato Vacancy 2025: जोमैटो में एक अनोखी वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए 'दो दिमाग' वाले उम्मीदवार की तलाश है.यह वैकेंसी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आइए आपको पूरी वैकेंसी के बारे में बताते है...और पढ़ें

 अगर आपके पास है 'दो दिमाग', तो ये नौकरी कर रही आपका इंतजार!

Zomato Vacancy, Artificial Intelligence Jobs: जोमैटो में निकली है अनोखी वैकेंसी.

हाइलाइट्स

  • जोमैटो में अनोखी वैकेंसी निकली है.
  • दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया पर वैकेंसी निकाली है.
  • दीपिंदर गोयल का पोस्‍ट वायरल हो रहा है.

Zomato Jobs, Jobs News: अगर आपके पास भी ‘दो दिमाग’हैं, तो ये नौकरी आपके लिए है. जी हां, आपको सुनने में अटपटा लग सकता है, लेकिन ये सही है. दरअसल, जोमैटो के सीईओ ने एक वैकेंसी निकाली है. इसके लिए उन्‍होंने बकायदा अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट भी किया है और लोगों से आवेदन मांगे हैं, जिसमें उन्‍होंने लिख है कि उन्‍हें एक ऐसे उम्‍मीदवार की तलाश है, जिसके पास दो दिमाग हों. फूड डिलेवरी ऐप जोमैटो के सीईओ दीपिन्‍दर गोयल की यह पोस्‍ट देखते ही देखते वायरल हो गई. लाखों लोग अभी तक इस पोस्‍ट और वैकेंसी को देख चुके हैं, वही सैकड़ों की संख्‍या में लोगों ने इस पर कमेंटस किए हैं.

Zomato Vacancy 2025: क्‍या है दो दिमाग का मतलब
जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने जो वैकेंसी निकाली है, उसमें दो दिमाग की योग्‍यता मांगी गई. अब समझने वाली बात यह है कि आखिर इस वैकेंसी में जो दो दिमाग वाली बात कही गई, वह क्‍या है, तो आपको बता दें कि यहां दूसरे दिमाग से मतलब उस शख्‍स से है, जिसे आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस टेक्‍नोलॉजी (Artificial Intelligence Technology) का ज्ञान हो.

I americium looking to enactment with concern and merchandise leaders who person already started utilizing AI arsenic their 2nd brain. If you are the one, delight constitute to maine astatine d@zomato.com

PLEASE see the operation “I person a 2nd brain” successful the taxable line.

— Deepinder Goyal (@deepigoyal) February 4, 2025

दीपिंदर ने जोमैटो के लिए निकाली वैकेंसी में लिखा है कि मैं उन बिजनेस और प्रोडक्‍ट लीडर्स के साथ काम करना चाहता है, जिन्‍होंने पहले से ही एआई को अपने दूसरे दिमाग के रूप में इस्‍तेमाल करना शुरू कर दिया है. उन्‍होंने अप्‍लाई करने के लिए एक ईमेल आईडी भी दी है, जिस पर सीवी भेजी जा सकती है या उसने संपर्क किया जा सकता है. उन्‍होंने यह भी लिखा है कि मेल करते समय सब्‍जेक्‍ट लाइन में मेरे पास दूसरा दिमाग है जरूर लिखें.

First Published :

February 06, 2025, 16:09 IST

homecareer

Zomato Jobs: अगर आपके पास है 'दो दिमाग', तो ये नौकरी कर रही आपका इंतजार!

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article