Last Updated:February 06, 2025, 18:44 IST
बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत में गतिविधियों पर विरोध जताते हुए भारतीय कार्यवाहक उच्चायुक्त को विरोध पत्र सौंपा है, जिसे ढाका भड़काऊ मानता है.
![बांग्लादेश ने शेख हसीना की गतिविधियों पर भारत को भेजा विरोध पत्र बांग्लादेश ने शेख हसीना की गतिविधियों पर भारत को भेजा विरोध पत्र](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bangladesh-sends-protest-note-to-India-2025-02-9c52b9e0e116cd923ff7a9be01d86a30.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बांग्लादेश ने हसीना की गतिविधियों पर भारत को विरोध पत्र भेजा. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- बांग्लादेश ने शेख हसीना की गतिविधियों पर भारत को विरोध पत्र भेजा.
- ढाका ने भारतीय कार्यवाहक उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय में बुलाया.
- हसीना की हालिया टिप्पणी को ढाका ने आक्रामक माना.
ढाका. बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत में रहकर की जा रही गतिविधियों पर भारत को अपना विरोध पत्र भेजा है. जिसे ढाका भड़काऊ मानता है. विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि बांग्लादेश ने भारतीय कार्यवाहक उच्चायुक्त को एक विरोध पत्र सौंपा है, जिसमें उन्हें विदेश मंत्रालय में बुलाया गया है.
तौहीद ने कहा कि ढाका ने पहले भी नई दिल्ली से हसीना को ऐसी गतिविधियों से दूर रखने का अनुरोध किया था, लेकिन ढाका को नई दिल्ली से कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने यह भी कहा कि विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त के जरिये से गुरुवार को फिर से ऐसे प्रयासों का विरोध किया.
एक सवाल के जवाब में विदेशी सलाहकार ने कहा कि हसीना की हालिया टिप्पणी बहुत आक्रामक थी, जिससे युवा पीढ़ी की भावनाएं आहत हो सकती हैं. हुसैन ने कहा कि “हम देखेंगे कि भारत क्या कदम उठाता है.” उन्होंने कहा कि ढाका भारत से लगातार अनुरोध करता रहता है कि हसीना ऐसी गतिविधियों से दूर रहें.
भारत के साथ हस्ताक्षरित समझौतों के बारे में पूछे जाने पर, विदेश सलाहकार ने कहा कि अडानी के साथ समझौता अच्छा नहीं था और यह बांग्लादेश के हितों की रक्षा के लिए नहीं किया गया था. विदेश सलाहकार ने यह भी कहा कि मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस संयुक्त अरब अमीरात की एक संक्षिप्त आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे, जहां वीजा मुद्दों सहित आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
First Published :
February 06, 2025, 18:44 IST