Last Updated:February 06, 2025, 18:44 IST
Singh Lagan: सिंह लग्न के जातकों को सिंह की तरह व्यवहार करना चाहिए. स्वयं का सम्मान करना आवश्यक है तभी दूसरों से सम्मान प्राप्त होगा.यही इनकी तरक्की के रास्ते खोलेगा.
हाइलाइट्स
- सिंह लग्न के जातक प्रॉपर्टी में निवेश करें.
- अपनी वाणी पर संयम रखें, कानूनी समस्याएं हो सकती हैं.
- धार्मिक यात्राएं करें, निर्णय क्षमता बढ़ेगी.
Singh Lagan: ज्योतिष शास्त्र में सिंह लग्न को एक विशेष स्थान दिया गया है. इस लग्न के जातक तेजस्वी, आत्मविश्वासी और नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण होते हैं. भोपाल स्थित आचार्य रवि पाराशर के अनुसार सिंह लग्न के जातकों के जीवन में शिक्षा, निर्णय क्षमता, पारिवारिक जीवन और करियर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पहलू होते हैं जिन पर ध्यान देना आवश्यक है.
शिक्षा: सिंह लग्न के जातकों का शिक्षा से गहरा संबंध होता है. ऐसे व्यक्तियों को जीवन भर कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए. स्वाध्याय और ज्ञानार्जन से इनकी निर्णय क्षमता और व्यक्तित्व का विकास होता है.
निर्णय क्षमता: सिंह लग्न के जातक स्वाभाविक रूप से नेतृत्व करने वाले होते हैं. परिवार, कार्यक्षेत्र या समाज में इन्हें एक निर्णय निर्माता की भूमिका निभानी होती है. इन जातकों पर अपने आस-पास के लोगों के लिए उदाहरण स्थापित करने की भी जिम्मेदारी होती है. कई बार इन्हें कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं, जिससे व्यक्तिगत नुकसान भी हो सकता है लेकिन परिवार और समाज को बेहतर जीवन मिलता है.
वैवाहिक जीवन: सिंह लग्न के जातकों के वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. हालांकि रिश्तों में पुनः जुड़ाव की संभावना हमेशा बनी रहती है. इसलिए उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए. परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने के बाद भी कई बार इन्हें उचित सम्मान नहीं मिलता लेकिन अपना कर्म करते रहना चाहिए.
वाणी: सिंह लग्न के जातकों की वाणी कई बार उनके लिए कानूनी समस्याएं और पारिवारिक विवाद उत्पन्न कर सकती हैं. इसलिए अपनी वाणी पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
संपत्ति और निवेश: प्रॉपर्टी और रियल एस्टेट में निवेश इनके लिए फायदेमंद हो सकता है लेकिन इसे गुप्त रखना चाहिए.
धार्मिक यात्राएं: सिंह लग्न के जातकों को नियमित रूप से धार्मिक यात्राएं करनी चाहिए खासकर अपनी संतान के साथ. इससे उनकी निर्णय क्षमता बढ़ती है.
करियर: कमाई के लिए सर्विस इंडस्ट्री या स्वतंत्र व्यवसाय दोनों ही इनके लिए उपयुक्त हैं. लेकिन स्वतंत्र व्यवसाय भी सर्विस इंडस्ट्री से जुड़ा होना चाहिए.
व्यक्तित्व: सिंह लग्न के जातकों को सिंह की तरह व्यवहार करना चाहिए. स्वयं का सम्मान करना आवश्यक है तभी दूसरों से सम्मान प्राप्त होगा.
उपाय:
- अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
- नियमित रूप से धार्मिक यात्राएं करें.
- अपने निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करें.
- दूसरों के लिए प्रेरणा बनें.
- अपने आत्मसम्मान को बनाए रखें.
First Published :
February 06, 2025, 18:41 IST