चीन से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की ने अपनी मां के करोड़ों रुपए के गहने चुराकर उन्हें मात्र 700 रुपए में बेच दिया। दरअसल, लड़की के मां के गहने दस लाख युआन (लगभग 1.2 करोड़ रुपये) के थे। जिन्हें लड़की ने सिर्फ़ 60 युआन (लगभग 700 रुपये) में बेच दिया, ताकि वो लिप स्टड और इयररिंग खरीद सकें।
लड़की ने बेच दिए अपनी मां के गहने
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का नाम ली है। जब उसकी मां वांग को यह पता चला कि उसकी बेटी ने गलती से कीमती गहने सिर्फ कुछ पैसों में बेच दिए हैं। तब वांग ने तुरंत शंघाई के वानली पुलिस स्टेशन में मामले की सूचना दी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, ली ने यह स्वीकार किया कि उसने जेब खर्च के लिए घर से जेड ब्रेसलेट, नेकलेस और दूसरे रत्नों के गहने चुराए थे। उसने उन गहनों को आर्टिफिशियल समझ लिया और उसे जेड रिसाइकिलिंग की दुकान पर ले जाकर बेच दिया।
पुलिस के पूछने पर लड़की ने खोले राज
वांग ने चीनी पुलिस को बताया, "मुझे नहीं पता था कि वह इसे क्यों बेचना चाहती थी।" "उसने कहा कि उसे उस दिन पैसों की ज़रूरत थी। जब मैंने पूछा कि कितने, तो उसने मुझे बताया '60 युआन।' मैंने पूछा क्यों, और उसने कहा, 'मैंने किसी को लिप स्टड पहने देखा, और मुझे लगा कि वे बहुत अच्छे लग रहे हैं। मुझे भी एक चाहिए इसलिए मैंने उन गहनों को बेच दिया।'' वहीं, बेटी ली ने बताया कि लिप स्टड की कीमत 30 युआन थी, और दुकान ने उसे 30 युआन में एक और जोड़ी झुमके देने की पेशकश की, जिससे कुल कीमत 60 युआन हो गई। वांग की रिपोर्ट के बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दुकान से आभूषण बरामद कर माँ को वापस कर दिया।
ये भी पढ़ें:
लड़की ने फोटो पोस्ट कर एडिट करने को कहा, अपने टैलेंट से इम्प्रेस करने वालों की लग गई लाइन