Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 13:25 IST
Shivdeep Lande News: शिवदीप लांडे ने अब एक बार फिर इस्तीफा मंजूर होने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी वर्दी की तस्वीर भी शेयर की है. साथ ही अपने करियर को लेकर अपनी भावनाएं शेय...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शिवदीप लांडे अक्सर फेसबुक पर अपनी भावनाओं को शेयर करते हैं.
- इस्तीफा मंजूर होने के बाद शिवदीप लांडे ने फिर एक पोस्ट शेयर किया है.
- फेसबुक पोस्ट में शिवदीप लांडे ने बिहार में कुछ नया शुरू करने का इशारा किया है.
पटना. बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. शिवदीप लांडे अक्सर फेसबुक पर अपनी भावनाओं को शेयर करते हैं. शिवदीप लांडे ने अब एक बार फिर इस्तीफा मंजूर होने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी वर्दी की तस्वीर भी शेयर की है. साथ ही अपने करियर को लेकर अपनी भावनाएं शेयर की हैं. अब शिवदीप लांडे के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.
शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है – ‘वो तो खुशबू है हवाओ में मिल जायेगा’. वर्दी एक युवा मन का सपना होता है. लेकिन. इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है. अब जनसाधारण से जुड़ने के लिए यूनिफॉर्म की जरूरत नहीं है. नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो -हवा में मिलने का वक्त आ गया है. कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़…
बिहार से शिवदीप लांडे का खास लगाव
बिहार से खास लगाव रखने वाले शिवदीप लांडे के इस फेसबुक पोस्ट से उनकी भावनाओं को समझा जा सकता है. उन्होंने अपनी यूनिफॉर्म की फोटो शेयर कर अपनी भावनाओं को प्रकट किया है. साथ ही इशारा किया है कि अब वह जल्द ही लोगों के साथ जुड़कर कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं. शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि कहानी का एक अंक संपन्न हुआ और दूसरे का आगाज. यानि जल्द ही शिवदीप लांडे कुछ नया शुरू करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बिहार में कई सालों तक अपनी सेवा देने वाले शिवदीप लांडे यहीं से कुछ बड़ी शुरुआत कर सकते हैं.
एक हफ्ते पहले भी किया था पोस्ट
बिहार के तेजतर्रार और सिंघम स्टाइल वाले रूम में फेमस पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने एक हफ्ते पहले भी एक फेसबुक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था- ‘जल्द आपके बीच आ रहा हूं’. वहीं इस पोस्ट के साथ शिवदीप लांडे ने एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें तीन लाइन दिख रही थी. अब ऐसे में एक बार फिर से यह चर्चा शुरू हो गयी शिवदीप लांडे इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब क्या करेंगे. शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर हो जाने के बाद उनके सेकेंड इनिंग को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने शुरू हो चुके हैं. लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिरकार अब सुपर कॉप माने जाने वाले शिवदीप लांडे आगे क्या करने वाले हैं, जहां तक राजनीति के क्षेत्र में जाने की बात है तो आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने पहले ही इस बात का खंडन कर दिया था कि वो राजनीति में नहीं आने वाले हैं.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 13:25 IST