Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 16:34 IST
Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर तीखे हमले किए. दरअसल गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को दिल्ली से बाहर करने की बात कही और राहुल गांधी पर चीन से पैसा लेने का आरोप लगाया.
हाइलाइट्स
- गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर दिया विवादित बयान
- केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव के भाषा की भी आलोचना की.
- वहीं गिरिराज सिंह ने मौलाना साजिद राशिद को धन्यवाद दिया.
दरभंगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादित बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस से जोड़कर बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार जनता अरविंद केजरीवाल को झाड़ू मारकर दिल्ली से बाहर कर देगी. ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद राशिद के बीजेपी को वोट देने के बयान पर जबाब दिया.
वहीं गिरिराज सिंह ने मौलाना साजिद राशिद को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुसलमान को राशीद जी से सीखना चाहिए अगर दूसरे मुसलमान भी जो बीजेपी को वोट दिए तो खुदा के नाम पर उन्हें भी मीडिया के सामने आकर बोलना चाहिए. मुसलमानों के गले लगाने पर कहा हम तो पहले से ही गले लगाए है विभेद तो ओवैसी ऐसे लोग पैदा करते हैं और जो उनकी बातो में आकर हमारे धार्मिक जुलूस पर पत्थर फेंकते है.
राहुल गांधी पर भी किया हमला
वहीं गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगते कहा कि राहुल गांधी चीन से पैसा लेकर चीन की भाषा बोलते हैं और भारत को गाली देते हैं. वहीं तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अचेत कहने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की यह अमर्यादित भाषा है. अगर लोग उनके घर के उम्रदराज और बुजुर्ग के लिए ऐसी भाषा बोले तो कैसा लगेगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू यादव दोनों बाप-बेटा को नीतीश जी के नाम का लॉकेट गले में पहना चाहिए.
Location :
Darbhanga,Darbhanga,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 16:34 IST