Last Updated:February 06, 2025, 16:33 IST
Maha Kumbh Mela: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम नोज में स्नान करने की श्रद्धालुओं में ऐसी होड़ है कि भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, भगदड़ के बाद ऐसी जानकारी सामने आ रही थीं कि श्रद्धालुओं की स...और पढ़ें
![ऐसा क्या खास इन 3 दिन, महाकुंभ में रहेगी जमकर भीड़, अगर आने का प्लान तो... ऐसा क्या खास इन 3 दिन, महाकुंभ में रहेगी जमकर भीड़, अगर आने का प्लान तो...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Julani-1200-x-900-px-5-2025-02-fc9bef401a16a1a8028f8d09164a925a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कुंभ मेला में फिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे.
हाइलाइट्स
- 7 फरवरी से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा.
- भगदड़ के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई.
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है. यहां लाखों-करोंड़ों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं, महाकुंभ मेले में मंगलवार-बुधवार की रात मची भगदड़ और तीनों महत्वपूर्ण अमृत स्नान के बाद ऐसी कई खबरें सामने आई थीं कि श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आ गई है. मेला क्षेत्र खाली पड़ा है. हालांकि, अब चौंकाने वाली बात सामने आई है. महाकुंभ आने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. लोग बड़ी संख्या में संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वहीं प्रशासन का अनुमान है कि तीन दिन भारी भीड़ होगी. आइए जानते हैं आखिर अमृत स्नान के बाद भी क्यों भीड़ लगने वाली है और वो तीन दिन कौन से हैं….
इसलिए बढ़ेगी भीड़
ऐसा माना जा रहा था कि तीनों अमृत स्नान खत्म होने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्नान के बाद धीरे-धीरे महाकुंभ में लोगों का आना कम हो जाएगा. मगर, प्रशासन की तरफ से 7, 8 और 9 फरवरी को भीड़ बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. आम श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रयागराज आने वाले हैं. अब आप सोच रहे होंगे आखिर इस दिन ऐसा क्या है तो बता दें, महाकुंभ में 7 फरवरी से फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होने वाला है. जिसमें देश की विविध संस्कृतियों का संगम होगा. गंगा पंडाल में चल रहे मुख्य आयोजन को लेकर संस्कृति विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. इसी को लेकर भीड़ बढ़ने का अनुमान है.
आज पहुंचे हरियाणा की सीएम
वहीं, आज हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी प्रयागराज पहुंचे हैं. दोपहर होते-होते संगम जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं से भर गए. अब आसपास के जिले और प्रयागराज शहर के लोग परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचने लगे हैं. भीड़ को देखते हुए नावों का संचालन आज दोपहर रोक दिया गया. मेले के आसपास जो भी पार्किंग बनाई गई है, वह सभी भर गईं. सारी गाड़ियों को वापस किया जा रहा है, इसकी वजह से हर तरफ लंबा जाम लग गया है. कानपुर रोड, सुलेम सराय में एक साइड की रोड जाम है. मेले में आज पास वाली गाड़ी और बाइक को एंट्री दी जा रही है.
भगदड़ से पहले संगम पर था आधा UP
मंगलवार और बुधवार को दो दिनों में 12.5 करोड़ से अधिक लोग पवित्र स्नान के लिए महाकुंभ पहुंचे थे. यह संख्या उत्तर प्रदेश की आधी आबादी थी. महाकुंभ के शाही स्नान में हर कोई डुबकी लगाना चाहता है. ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ करोड़ों में पहुंच जाती है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने पर शासन से लेकर प्रशासन के लिए इंतजाम करना कठिन हो जाता है. हालांकि, इस बार पहले से सरकार से लेकर मेला प्रशासन तक इस बात से अवगत थे कि भक्तों की भीड़ करोड़ों में पहुंचे, लेकिन बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रशासन के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और करीब तीन दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 16:33 IST
ऐसा क्या खास इन 3 दिन, महाकुंभ में रहेगी जमकर भीड़, अगर आने का प्लान तो...