Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 13:27 IST
Farming New Technology: आमतौर पर फसल के बिना जमीन और जमीन के बिना फसल होने की कल्पना नहीं की जा सकती है. पौधे हो या पेड़ जड़ों को जमने के लिए मिट्टी की जरूरत होती है. लेकिन सरहदी बाड़मेर के एक स्कूली छात्र ने बिना...और पढ़ें
हाइड्रोपोनिक तकनीक से होगी खेती
हाइलाइट्स
- 11वीं के छात्र ने बिना मिट्टी के खेती का मॉडल बनाया.
- हाइड्रोपोनिक सिस्टम से कम जगह में सब्जी उगाना संभव.
- इस तकनीक में पौधों की जड़ें पानी में पोषक तत्वों से पोषण पाती है.
बाड़मेर. अगर आपके पास भी खेत नहीं है या कम जगह है तो भी भरपूर सब्जी उगा सकते हैं. जी हां, हाइड्रोपोनिक सिस्टम से ये मुमकिन है. हाइड्रोपोनिक खेती बिना मिट्टी के फसल उगाने की एक प्रणाली है, जिसे अक्सर मिट्टी रहित खेती कहा जाता है. इसमें पौधों की जड़ें तरल पोषक तत्व के घोल में या रॉकवूल और वरमीक्यूलाइट जैसे नम अक्रिय पदार्थों के अंदर बढ़ती है. राउमावि अकदड़ा के छात्र गणेश कुमार ने हाइड्रोपोनिक खेती का मॉडल बनाया है, जो कम जमीन व बिना मिट्टी के खेती के लिए कारगर साबित हो रहा है.
छात्र ने इजाद किया सब्जी उगाने की तकनीक
आमतौर पर फसल के बिना जमीन और जमीन के बिना फसल होने की कल्पना नहीं की जा सकती है. पौधे हो या पेड़ जड़ों को जमने के लिए मिट्टी की जरूरत होती है. लेकिन, सरहदी बाड़मेर के एक स्कूली छात्र ने बिना मिट्टी के खेती करने के लिए अनूठा मॉडल बनाया है. यह मॉडल उन शहरों में काफी कारगर साबित होगा, जहां कम जमीन व बिना मिट्टी के आप खेती करना चाहते हैं. आजकल छत और बालकनी या किसी भी सीमित जगह का इस्तेमाल कर फल और सब्जियों को उगाने का चलन बढ़ा है. ऐसे में हाइड्रोपोनिक फार्मिंग इसके लिए उपयुक्त तकनीक है. इस तकनीक की खासियत ये है कि इसमें पौधे को लगाने से लेकर विकास तक के लिए मिट्टी की कहीं भी जरूरत नहीं है और लागत अन्य तकनीकों के मुकाबले बेहद कम है.
सब्जी उगाने के लिए जमीन की जरूरत खत्म
गणेश कुमार ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि इस मॉडल की खासियत यह है कि रसोई की सब्जियों को उगाने के लिए अब जमीन की जरूरत नहीं होगी. यह मॉडल भविष्य में शहरी क्षेत्रों और छोटे घरों में खेती के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकता है. उन्होंने बताया कि इसमें पौधों की जड़ें पानी में डूबी रहती हैं और पानी में घुले पोषक तत्वों से पौधे पोषण प्राप्त करते हैं. गणेश कुमार के मुताबिक कम जमीन व बिना मिट्टी के लिए खेती करना काफी सरल व कम खर्चीला होता है. हाइड्रोपोनिक खेती इजराइली तकनीक है. यह खेती बिना मिट्टी और कम पानी में की जाती है. मिट्टी के स्थान पर नारियल के छिलके का बुरादा इस्तेमाल किया जाता है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 13:27 IST
बिना मिट्टी के ही उगा सकते हैं सब्जी, इस छात्र ने जुगाड़ से बनाया मॉडल