Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 06, 2025, 13:26 IST
Success Story: रोहतक की रहने वाली मानता शर्मा ने हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग से 300 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी उनके प्रोडक्ट का जिक्र कर चुके हैं, जिसके बाद उनके ऑर्डर बढ़े. इस...और पढ़ें
मानता शर्मा आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं ग्रामीण महिलाएं.
हाइलाइट्स
- मानता शर्मा ने हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग से 300 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है.
- 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी उनके प्रोडक्ट का जिक्र कर चुके हैं.
- देशभर में अब उनके उत्पादों की डिमांड है.
Success Story: हरियाणा के लाखनमाजरा की रहने वाली मानता शर्मा महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. साल 2015 में उन्होंने अपने गांव की महिलाओं के साथ मिलकर हैंड ब्लॉक प्रिंट का काम शुरू किया था. धीरे- धीरे यह काम बढ़ता गया. लेकिन उनकी जिंदगी में उस समय असली बदलाव आया, जब 28 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उनके काम की चर्चा की. इसके बाद से उनके ऑर्डर तेजी से बढ़ने लगे और उनकी पहचान पूरे देश में होने लगी.
फरीदाबाद के सरस मेले में उनका समूह हर साल स्टॉल लगाता है. यहां उनके हाथों से बने कपड़े और उत्पाद खूब पसंद किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस काम में उनके साथ गांव की 300 महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो खुद आत्मनिर्भर बनने की राह पर हैं.
सीएम सैनी भी कर चुके हैं ऑडर
मानता शर्मा ने बताया कि जब राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीज के मौके पर महिलाओं को कौथैलिया (पारंपरिक उपहार) बांटे थे. तब यह ऑर्डर उनके समूह को मिला था. मात्र 5 दिनों में उन्होंने इसे पूरा कर दिया. इस सफलता के बाद उन्होंने अपने घर के पास खाली प्लॉट में एक वर्कशॉप बनाने का फैसला किया ताकि 50 महिलाएं एक साथ काम कर सकें. अब उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है. जिससे उनके काम का विस्तार हो रहा है.
मानता शर्मा कहती हैं कि आज मेरे साथ जुड़ी महिलाएं इतनी समर्थ हो गई हैं कि अब वह अपने परिवार का खर्च भी खुद उठा रही हैं. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वजह से संभव हुआ मैं उनका दिल से धन्यवाद करती हूं.
राज्य स्त्री अवार्ड से किया जा चुका है सम्मानित
उनकी मेहनत और लगन के लिए उन्हें राज्य स्त्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है जो उन्हें जींद में मिला था. अब 7 फरवरी को वे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में भी स्टॉल लगाने जा रही हैं जहां उनके उत्पादों को एक और बड़ा मंच मिलेगा.
47 वर्षीय मानता शर्मा अपने हुनर और आत्मविश्वास से यह साबित कर रही हैं कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी महिला आत्मनिर्भर बन सकती है.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 06, 2025, 13:26 IST