Last Updated:February 06, 2025, 10:13 IST
Indian Skimmer: इन दिनों चंबल नदी के आस पास इंडियन स्कीमर की उड़ान देखी जा रही है. यह पक्षी काफी खूबसूरत होता है. इंडियन स्कीमर अपने बच्चों की रक्षा के लिए साहस दिखाता है, और अक्सर बाजों से भी मुकाबला कर अपने च...और पढ़ें
![धौलपुर में चंबल नदी के पास उड़ान भर रहा ये दुर्लभ पक्षी इंडियन स्कीमर धौलपुर में चंबल नदी के पास उड़ान भर रहा ये दुर्लभ पक्षी इंडियन स्कीमर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4956677_cropped_04022025_162257_img20250204wa0000_watermar_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
इस पक्षी का शिकार करने का तरीका काफी अनोखा है
हाइलाइट्स
- चंबल नदी के पास इंडियन स्कीमर की उड़ान देखी जा रही है.
- इंडियन स्कीमर मछलियों का शिकार अनोखे तरीके से करता है.
- चंबल में दुनिया के 80% इंडियन स्कीमर पाए जाते हैं.
धौलपुर:- चंबल नदी के आस पास इन दिनों एक दुर्लभ और खूबसूरत पक्षी, इंडियन स्कीमर की उड़ान देखी जा रही है, जो विलुप्त होने की कगार पर है. अपनी लाल चोंच और विशिष्ट उड़ान शैली के कारण यह पक्षी विशेषकर चंबल के टापूओं पर देखा जा रहा है. यह पक्षी पानी को चीरते हुए मछलियों का शिकार करता है, जो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों और बर्ड वॉचर्स को काफी आकर्षित करता है. आपको बता दें, कि इंडियन स्कीमर के लिए चंबल का क्षेत्र प्राकृतिक घर है.
दुनिया के 80 प्रतिशत ये पक्षी चंबल में पाए जाते हैं
इस पक्षी का शिकार करने का तरीका काफी अनोखा है. इसे पनचीरा नाम से भी जाना जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार दुनिया भर में जितने भी इंडियन स्कीमर मौजूद हैं. उनमें से 80 प्रतिशत चंबल नदी में पाए जाते हैं. पक्षी विशेषज्ञ राजीव तोमर ने लोकल 18 को बताया कि इंडियन स्कीमर अपने बच्चों की रक्षा के लिए अत्यधिक साहस दिखाता है, और अक्सर बाजों से भी मुकाबला कर अपने चूजों को बचाता है. बाज इन पक्षियों के घोंसले पर हमला करते हैं, लेकिन इंडियन स्कीमर अधिकतर मामलों में सफलतापूर्वक बचाव करता है. चंबल नदी में इन खूबसूरत पक्षियों का बसेरा होने से यह क्षेत्र पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण बन गया है. संरक्षण प्रयासों के तहत इन पक्षियों की संख्या बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है, जिससे पनचीरा की खूबसूरत उड़ान चंबल में और ज्यादा देखने को मिले.
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 10:13 IST