Last Updated:February 06, 2025, 12:39 IST
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मुर्गे और मुर्गी की शादी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक, दोनों को प्यार हो गया था. इस वजह से उनकी धूमधाम से शादी रचाई गई.
![धूमधाम से हुई मुर्गा-मुर्गी की शादी, सजन घर आई दुल्हन, ऐसे सजी सुहागरात की सेज धूमधाम से हुई मुर्गा-मुर्गी की शादी, सजन घर आई दुल्हन, ऐसे सजी सुहागरात की सेज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/cock-hen-wedding-video-2025-02-14430e0c4c3dd224d00a0d1bdf639f91.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सोशल मीडिया पर मुर्गियों की शादी खूब वायरल हो रही है (इमेज- सोशल मीडिया)
भारत में इस समय शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. एक बार शुभ मुहूर्त चला जाएगा, उसके बाद शादी के कार्यक्रम पर थोड़े समय के लिए रोक लग जाएगी. लेकिन अगर आपको लगता है कि सिर्फ इंसान की ही शादी हो सकती है तो जरा ठहरिये. सोशल मीडिया पर एक ऐसे कपल की शादी का वीडियो छाया हुआ है जो इंसान नहीं हैं. जी हां, मुर्गे और मुर्गी किन हुई एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है.
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, ये शादी लाहौर में करवाई गई. मुर्गी लाहौर की ही थी लेकिन दूल्हा जर्मनी से आया था. शादी में पानी की तरह पैसे बहाए गए. शानदार शादी में काफी इंतजाम किए गए थे. आम शादियों की ही तरह इस शादी में भी दुल्हन पार्लर से तैयार होकर आई थी. शादी के बाद बाकायदा मुर्गी की विदाई करवाई गई. लेकिन लोगों का असली ध्यान तो उनके सुहाग की सेज ने खींचा.
कभी देखी है ऐसी शादी?
मुर्गियों की इस शादी की खूब चर्चा हो रही है. शादी में नाच-गाना से लेकर खाने-पीने तक का इंतजाम किया गया था. मेहमानों के लिए मटन से लेकर बिरयानी तक का प्रबंध था. सबने शादी को खूब एन्जॉय किया. दूल्हा मुर्गा महंगी कार से अपनी दुल्हन को लेने आया. शादी की सारी रस्मों के बाद मुर्गी की विदाई करवाई गई. इसके बाद मुर्गी अपने मुर्गे के घर आ गई.
यूं सजी सुहाग की सेज
मुर्गियों की ना सिर्फ शादी करवाई गई, बल्कि इनकी सुहाग की सेज भी सजाई गई. एक पिंजरे को अच्छे से सजाया गया और बिस्तर पर गुलाब की पंखुड़ियां बिछाई गई. जहां दूल्हा मुर्गा पीछे शर्माता दिखा वहीं दुल्हन मुर्गी भी अपने गले में नेकलेस डाले नजर आई. लोगों ने दोनों को पिंजरे में बंद कर रोमांस करने का समय दे दिया. लोग इस मजेदार शादी को खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
First Published :
February 06, 2025, 12:39 IST
धूमधाम से हुई मुर्गा-मुर्गी की शादी, सजन घर आई दुल्हन, ऐसे सजी सुहागरात की सेज