Last Updated:February 06, 2025, 15:14 IST
विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में नहीं खेल रहे हैं. इंजरी के चलते कोहली भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. तीन साल पहले 2022 जून-जुलाई में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए इंग्लै...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेले.
- घुटने की समस्या के कारण विराट कोहली हुए अनफिट.
- 2022 में भी इंग्लैंड दौरे पर विराट इंजरी के कारण वनडे मिस किया था.
नई दिल्ली. बहुत कम ऐसे मौके आते है कि दुनिया के सबसे फिर खिलाड़ियों में शुमाार विराट कोहली फिटनेस की वजह से कोई मैच मिस करते हो . और जब ऐसा होता है तो फैंस फ्लैशबैक में चले जाते है और सोचते है कि आखिरी बार विराट कब अनफिट हो कर मैच नहीं खेले. विराट इग्लैंड के खिलाफ नागपुर में पहले वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि घुटने में समस्या के कारण विराट कोहली मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. यह करीब 939 दिन बाद दूसरा ऐसा मौका है कि जब विराट कोहली ने इंजरी के कारण वनडे मैच मिस किया. हलांकि टॉस के पहले तक फीजियो के साथ मिलकर विराट ने कोशिश की पर वो फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए.
2022 में विराट के साथ क्या हुआ था ?
रात में आए घुटने के पास खिंचाव की वजह से विराट ने 3 साल बाद कोई वनडे मैच मिस किया. तीन साल पहले भारतीय टीम ने 2022 जून-जुलाई में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे. यह मुकाबला 12 जुलाई को केनिंगटन ओवल में खेला गया था. इसके बाद से यानी 6 फरवरी, 2025 को दूसरा मौका आया है जब विराट कोहली किसी तरह की इंजरी के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि फिर सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर ली थी. विराट जिस तरह से मैदान पर भाग रहे थे उसको देखकर यहीं लगा कि वो इस बार भी दूसरे वनडे में वापसी कर लेंगे.
विराट का वनडे रिकॉर्ड
किंग कोहली ने अब तक अपने करियर में 295 वनडे खेल लिए हैं. इन मैचों की 283 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.18 की औसत से 13906 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 183 रनों का रहा है. कोहली ने अगस्त, 2008 में वनडे डेब्यू किया था. पिछले कुछ सालों में विराट के फॉर्म में गिरावट जरूर आई है पर वो आज भी वनडे क्रिकेट के बादशाह है और वो जैसे ही मैदान पर कदम रखेंगे कई रिकॉर्ड्स उनका बेसब्री इंतजार कर रहे होंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 15:11 IST