Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 17:05 IST
Vaishali Strawberry Farming: वैशाली जिला के भलुई गांव की महिला किसान रसीली देवी सब्जी की खेती छोड़कर अब स्ट्रॉबेरी की खेती कर रही हैं. महिला किसान ने 10 कट्ठे में 700 पौधे लगाया है. हर तीसरे दिन 30 से 35 किलो त...और पढ़ें
स्ट्रॉबेरी की खेती करती महिला किसान
हाइलाइट्स
- रसीली देवी ने स्ट्रॉबेरी की खेती से लाखों की कमाई की.
- 10 कट्ठे में 700 पौधे लगाकर 30-35 किलो फल हर तीसरे दिन.
- स्थानीय बाजार में 400 रुपये प्रति किलो स्ट्रॉबेरी बेचती हैं.
वैशाली. बिहार के किसान अब अलग-अलग तरह के फलों की खेती करने लगे हैं. वैशाली की रहने वाली महिला किसान फल में स्ट्रॉबेरी की खेती कर रही हैं. इससे महिला किसान को अच्छी कमाई भी हो रही है. बाजार में स्ट्रॉबेरी की कीमत 400 से लेकर 600 रूपए प्रति किलो तक है. हालांकि बिहार में अभी कम ही किसान हैं, जो स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. हालांकि वैशाली के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र स्थित भलुई गांव की महिला किसान रसीली देवी बड़े पैमाने पर स्ट्रॉबेरी की खेती कर रही हैं. इसकी खेती से महिला किसान की तकदीर भी बदल गई है.
एक कट्ठे में लगाए हैं 700 पौधे
रसीली देवी ने बताया कि पहले आम किसानों की तरह सब्जी की ही खती किया करती थी. लेकिन अधिक मुनाफा नहीं कमा पा रहे थे. इसके बाद स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए प्रशिक्षण लिया. उन्होंने बताया कि आगा खान संस्थान से जुड़कर 3 महीने का प्रशिक्षण लेकर स्ट्रॉबेरी खेती का गुर सीखा. दिसम्बर में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की और अब फसल पूरी तरह तैयार हो गया है. उन्होंने बताया कि 10 कट्ठे में स्ट्रॉबेरी की 700 पौधे लगाए हैं. उन्होंने बताया कि एक पौधे से एक बार में 300 ग्राम तक फल प्राप्त हो जाता है. उन्होंने बताया खेत से हर दो दिन बाद 30 से 35 किलो तक स्ट्रॉबेरी प्राप्त हो जाता है. इसे बाजार में 400 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक्री करते हैं.
स्थानीय बाजार में करती हैं सप्लाई
महिला किसान रसीली देवी ने बताया कि मार्केटिंग करने वाला कोई नहीं है, इसलिए स्थानीय बाजार में भी फल की सप्लाई कर देते हैं. उन्होंने बताया कि सही से मार्केटिंग की जाए तो यह 500 से लेकर 600 रूपए प्रति किलो तक बिकता है. इन सब के बावजूद स्ट्रॉबेरी की खेती से अच्छी कमाई हो जा रही है. उन्होंने बताया कि सब्जी की खेती से बेहतर स्ट्रॉबेरी की खेती है. इसमें भी सही से पौधे की देख-रेख की जाए तो कम लागत में किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.
First Published :
February 06, 2025, 17:05 IST
सब्जी की खेती छोड़ महिला ने शुरू की स्ट्रॉबेरी की खेती, अब लाखों में है कमाई