Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 18:54 IST
सहरसा से अजब-गजब मामला सामने आया है. जहां महिलाओं ने मोर्चा संभालते हुए कारोबारियों के अड्डे पर धाबा बाेल दिया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस और उत्पाद टीम को भी बुला दिया. लाठी-डंडे से लैस महिलाओं ने शराब भट्ठी स...और पढ़ें
सहरसा में शराब कारोबारियों के खिलाफ एकजुट हुई गांव की महिला
हाइलाइट्स
- सहरसा में महिलाओं ने अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया.
- पुलिस और उत्पाद टीम ने महिलाओं की पहल की सराहना की.
- शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.
सहरसा. अक्सर आप शराब कारोबारियों के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी की खबरें देखे होंगे. लेकिन, सहरसा से अजग-गजब मामला सामने आया है. यहां शराब कारोबारियों के अड्डे पर गांव की महिलाओं ने ही रेड मार दिया. शराब कारोबारियों से परेशान होकर गांव की महिलाएं एकजुट होकर शराब कारोबारियों के अड्डे पर धाबा भी बोल दिया. फिर क्या था, उस जगह पर देसी शराब बनाने का काम किया जा रहा था. महिलाओं ने देसी शराब की भट्ठियों को ना केवल ध्वस्त कर दिया बल्कि समाज में एक अलग संदेश भी छोड़ने का काम किया. वहीं गांव की महिलाओं के इस अनोखे काम को लेकर पुलिस ने भी सराहना की है.
महिलाओं की पहल को पुलिस की मिली सराहना
सहरसा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत धमसैनी वार्ड नम्बर- 46 के नवटोलिया में शराब कारोबारियों के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और दर्जनों महिलाएं हाथ में लाठी-डंडे से लैस होकर शराब कारोबारियों के अड्डे पर धाबा बोल दिया. इस दौरान महिलाओं ने सूचना देकर उत्पाद विभाग और सदर थाने के पुलिस को भी बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव की महिलाओं के साथ मिलकर शराब के कारोबारियों के अड्डे पर छापेमारी करते हुए कई देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया और मौके से भारी मात्रा में शराब बनाने की सामाग्री और उपकरणों को जब्त कर लिया. हालांकि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए.
शराबियों के चलते माहौल हो रहा था खराब
महिला सुकनी देवी ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद गांव के कई इलाकों में देसी शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. आए दिन लोग शराब पीकर हंगामा करते रहते थे, जिससे गांव का वातावरण खराब हो रहा था. इस पर रोक लगाने के लिए गांव की महिलाएं एकत्रित हुई और शराब कारोबारियों के अड्डे पर धाबा बोल दिया. महिलाओं ने इसकी सूचना पहले अपने वार्ड पार्षद को दिया और फिर खुद ही शराब कारोबारियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया. वहीं मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद ने कहा कि गांव की महिलाओं द्वारा शिकायत की गई थी कि कई इलाके में देसी शराब बनाने और बेचने का धंधा चल रहा है. इसकी जानकारी पुलिस और उत्पाद विभाग को दी गई पुलिस के आने के बाद महिलाओं ने शराब कारोबारियों के ठिकाने पर धाबा बोल दिया. वहीं उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस शराब कारोबारियों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
First Published :
February 06, 2025, 18:54 IST