Last Updated:February 06, 2025, 17:07 IST
Milkipur Bypoll Results : सपा नेताओं ने मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए चुनाव निरस्त करने की मांग की है. उन्होंने भाजपा सरकार पर बूथ कैप्चरिंग और सपा कार्यकर्ताओं से मारपीट तक करने के आरोप लगाए ह...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए.
- सपा नेताओं ने चुनाव निरस्त करने की मांग की.
- सपा ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया.
अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने क्या अपनी हार स्वीकार कर ली है? ऐसा तब कहा जाने लगा जब आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव को निरस्त कर देने की मांग उठाई. खुद सपा सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री पवन पांडे और सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने मिलकर चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए और भाजपा सरकार पर धांधली के आरोप लगाए. उन्होंने ऐसा क्या और क्यों कहा, चलिए जानते हैं…
सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह चुनाव इतिहास का काला अध्याय होगा. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “अगर पहले से ही चुनाव में धांधली कर जीत सुनिश्चित करनी थी, तो फिर इस उपचुनाव को करवाने की क्या जरूरत थी? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह बार इस क्षेत्र का दौरा किया. सात मंत्रियों को लगाया गया और 40 विधायकों को प्रचार में उतारा गया. यह लोकतंत्र के खिलाफ है.”
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव में सरकार ने खुलेआम बूथ कैप्चरिंग करवाई. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा मारा-पीटा गया और सपा एजेंटों को बूथ से बाहर निकाल दिया गया. उनका कहना था कि पुलिस भाजपा कार्यकर्ता बनकर काम कर रही थी.
उन्होंने आगे कहा, “फिर भी मैं अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं कि उन्होंने पूरी ताकत के साथ मुकाबला किया. यदि निष्पक्ष चुनाव होता, तो मिल्कीपुर सीट जीत का इतिहास बनती. भाजपा सरकार ने चुनावी प्रक्रिया को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.”
इस तरह सपा नेताओं ने मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव को पूरी तरह निरस्त करने की मांग की और चुनाव आयोग से निष्पक्षता बनाए रखने की अपील की है. उनका कहना है कि जब प्रशासन ही एक पार्टी के पक्ष में काम कर रहा हो, तो निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 17:07 IST
मिल्कीपुर उपचुनाव: तो क्या मान लिया जाए कि समाजवादी पार्टी ने मान ली है हार?