Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 17:04 IST
पाली में डॉग्स का आतंक बढ़ गया है। रामलीला मैदान में 3 वर्षीय फैजल पर 5 कुत्तों ने हमला किया, जिससे उसे 15 घाव हुए। पिता बचाने पहुंचे तो उन्हें भी काट लिया। बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
मासूम को बनाया डॉग्स ने शिकार
हाइलाइट्स
- पाली में डॉग्स का आतंक बढ़ा.
- रामलीला मैदान में 3 वर्षीय बच्चे पर हमला.
- बांगड़ हॉस्पिटल में बच्चे का इलाज जारी.
पाली. राजस्थान के कई जिलों में इन दिनो डॉग्स का खूब आतंक देखने को मिल रहा है जिसमें पाली जिला भी शामिल है. पाली शहर की बात करें तो यहां पर अपने भाई के साथ खेल रहे 3 वर्षीय मासूम पर 5 कुत्तों ने अटैक कर दिया. पूरे शरीर पर 15 जगह घाव कर डाले. पिता बचाने पहुंचे तो उन्हें भी कमर पर काट लिया. बच्चे के ताऊ ने कहा कि कुछ सेकेंड की देर होती तो कुत्ते बच्चे को फाड़ डालते. घटना शहर के रामलीला मैदान में हुई. बच्चे का बांगड़ हॉस्पिटल के सर्जिकल वार्ड में इलाज किया गया. पाली में चिकित्सकों की मानें तो प्रतिदिन 15 से 20 मामले डॉग बाइट के सामने आ रहे हैं.
डॉग्स का आतंक इन दिनों काफी बढ़ गया है उसी के चलते बात करें तो पाली में भी बच्चे को एक कुत्ते ने नहीं बल्कि 5-5 डॉग्स ने अपना शिकार बना लिया. जानकारी के अनुसार जयपुर के सांगानेर मदारी कॉलोनी निवासी याकूब अली और उनका छोटा भाई मुराद अली मैजिक शो दिखाने का काम करते हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों का परिवार पाली शहर के रामलीला मैदान अणुव्रत नगर क्षेत्र में अस्थाई निवास बनाकर रह रहा है.
खेलते वक्त कुत्तों ने किया हमला
फैजल अपने भाई बरुन अली के साथ खेल रहा था. मां और ताई पानी लेने गई थी. इसी दौरान चार से पांच कुत्तों ने फैजल पर हमला कर दिया. यह देख बरुन फैजल के पिता को बुलाकर आया और बच्चे को कुत्तों से छुड़वाया.
बुरी तरह से बच्चे को किया घायल
मासूम के ताऊ याकूब अली की मानें तो जब उनको पता चला तो वे अपने भाई मुराद अली के साथ फैजल को छुड़ाने गए थे. कुत्ते फैजल को घेर पर उसे नोच रहे थे. बड़ी मुश्किल से बच्चे को बचाया. इस दौरान एक कुत्ते ने मुराद अली के कमर पर भी काट लिया. कुत्तों ने फैजल के पूरे शरीर को नोच दिया है. चेहरे से लेकर हाथ-पैर, कमर, पेट शरीर के अन्य हिस्से पर भी नोचने के निशान है. उसके शरीर पर 15 से ज्यादा घाव है. अगर बचाने में थोड़ी भी देर होती तो कुत्ते बच्चे को फाड़ डालते.
रोजाना 15 से 20 केस आ रहे सामने
मामले में बांगड़ हॉस्पिटल के डॉ सुखदेव चौधरी द्वारा दी गई जानकारी के तहत इन दिनों रोजाना 15 से 20 केस डॉग बाइट के पहुंच रहे हैं. रामलाली मैदान क्षेत्र स्थित शहर के आदर्श नगर में तीन साल के बच्चे को डॉग ने काट लिया. पिछले कुछ दिनों में रोजाना 15-20 डॉग्स बाइट के मामले ट्रॉमा वार्ड में पहुंच रहे हैं.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 17:04 IST