Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 15:09 IST
Himachal Vidhan Sabha Jobs: हिमाचल विधानसभा में जेओएआईटी, क्लर्क और रिपोर्टर की भर्तियों पर धांधली के आरोप लगे हैं. स्पीकर ने जांच का आश्वासन दिया। भाजपा ने उच्च न्यायालय से जांच की मांग की.
![विधानसभा में भर्तियों पर घमासान,स्पीकर बोले-अपनी शक्तियों का प्रयोग करेंगे विधानसभा में भर्तियों पर घमासान,स्पीकर बोले-अपनी शक्तियों का प्रयोग करेंगे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Himachal-Vidhan-Sabha-Jobs-2025-02-5dc9a60057711ba4e4323c3f37e15a89.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए हाल ही में भर्तियों की गई हैं.
हाइलाइट्स
- विधानसभा भर्तियों पर धांधली के आरोप लगे.
- स्पीकर ने पारदर्शिता और नियमों का पालन बताया.
- भाजपा ने उच्च न्यायालय या केंद्रीय जांच की मांग की.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए जेओएआईटी, क्लर्क और रिपोर्टर के लिए हुई भर्तियों पर घमासान मच गया है. इस मामले में धांधली के आरोप लगाए गए हैं. अब इस मसले पर विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है.
न्यूज18 से बातचीत में अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि नियमों के तहत और पारदर्शिता के साथ नियुक्ति हुईं हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय जिन नियमों के तहत भर्ती हुई, उन्हीं नियमों के तहत भर्तियां हुई. भाजपा को दाल कहां से काली नजर आ रही है, ये समझ नहीं आ रहा है. नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता बयानबाजी से पहले सलाह-मशवरा कर लेते. पूर्व में अध्यक्ष रहे डॉ. राजीव बिंदल और विपिन परमार से सलाह लेनी चाहिए थी. स्पीकर ने ऐलान किया कि एक भी नियुक्ति में कोई फ्रॉड पाया जाएगा तो उस पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया में दुष्प्रचार चल रहा है और आरोपों पर अपनी शक्तियों का प्रयोग किया जाएगा.
विधानसभा सचिवालय ने जारी की रिलीज
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता हरदयाल भारद्वाज ने भर्तियों पर उठे सवालों को खारिज करते हुए कहा है कि सभी नियुक्तियां नियमों और पारदर्शिता के साथ की गई हैं. प्रवक्ता ने कहा कि कुछ समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहें तथ्यहीन और गैर-जिम्मेदाराना हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भर्तियाँ उसी प्रक्रिया के तहत होती हैं जैसे राजभवन, उच्च न्यायालय और प्रदेश लोक सेवा आयोग में होती हैं. भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सभी भर्तियाँ उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्दिष्ट आरक्षण नियमों के अनुसार की गई हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा के गठन से अब तक सभी जिलों के योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इनमें शिमला (37), सिरमौर (11), बिलासपुर (03), हमीरपुर (07), काँगड़ा (36), ऊना (03), चम्बा (05), मण्डी (49), किन्नौर (01), सोलन (14), कुल्लू (01), उत्तराखंड (02) और चंडीगढ़ (01) शामिल हैं.
वर्तमान में मैरिट के आधार पर की गई नियुक्तियों में शिमला (02), सिरमौर (02), बिलासपुर (01), हमीरपुर (07), काँगड़ा (01), ऊना (01), चम्बा (15), मण्डी (02) और लाहौल स्पिति (01) से उम्मीदवारों का चयन हुआ है. प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक है और उन पर आरोप लगाना असंवैधानिक है. बिना तथ्यों की जांच किए मीडिया या सोशल मीडिया पर संवैधानिक पद पर आरोप लगाना संवैधानिक मर्यादा और विशेषाधिकार का उल्लंघन माना जाएगा.
राज्यपाल से शिकायत
पूरे मामले को लेकर राज्यपाल से भी शिकायक की गई है. भरमौर के युवक ने ऑनलाइन शिकायत भेजी है. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी और कहा कि विधानसभा की भर्तियों को लेकर पूरे प्रदेश से आवाज उठ रही है. पूरा सोशल मीडिया भर्ती में हुई धांधली की कहानियों से भरा पड़ा है. इस भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती की प्रकिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। धांधली और मनमर्जी के जो आरोप लग रहे हैं वह बहुत शर्मनाक है. पूरा सोशल मीडिया हजारों आम लोगों और अभ्यर्थियों के सवालों से भरा हुआ है. सारे सवाल वाजिब हैं. सवाल चयन प्रक्रिया और चयनित प्रत्याशियों को लेकर है. पूरे मामले में भारी धांधली नजर आ रही है. इस मामले में दूध का दूध और पानी करने के लिए इस मामले की जांच की जानी चाहिए. आरोपों के हिसाब से दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली नज़र आ रही है. भाजपा इस पूरी भर्ती प्रक्रिया की जांच की मांग करती है. यह जांच उच्च न्यायालय के न्यायधीश महोदय द्वारा या केंद्रीय जांच एजेंसियों से करवाई जानी चाहिए.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 15:09 IST