Last Updated:February 06, 2025, 17:23 IST
who is Cooper Connolly: कूपर कोनोली ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए ऑलराउंडर हैं. उन्होंने 21 साल की उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पदार्पण कर इतिहास कायम किया है. साल 1900 के बाद कोनोली महज 4 फर्स्ट क्लास मैच ...और पढ़ें
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है जहां वह मेजबान के साथ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है. गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 21 साल के क्रिकेटर को डेब्यू का मौका मिला. इस युवा क्रिकेटर का नाम है कूपर कोनोली. जो बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बना रहा है. कूपर इससे पहले वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके थे. उन्हें टीम के पूर्व ओपनर साइमन कैटिच ने जब 471 नंबर की बैगी ग्रीन कैप पहनाई तक कूपर इमोशनल हो गए. इस युवा क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलिया राइजिंग स्टार के रूप में देख रहा है जो भविष्य में अपनी स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से छाप छोड़ सकता है.
कूपर कोनोली (Cooper Connolly) ने सिर्फ 4 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर टेस्ट में डेब्यू किया है. साल 1900 के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में चौथी बार ऐसा हुआ जब किसी क्रिकेटर को सिर्फ 4 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद टेस्ट में पदार्पण का मौका मिला. कूपर ने पिछले साल 2024 वनडे और टी20 में डेब्यू किया था. वह अभी तक 2 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कूपर ने 6 पारियों में 309 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है. उनकी बल्लेबाजी औसत 61.80 की रही है.
स्टीव स्मिथ ने मर्फी की जगह कूपर को दिया मौका
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं.उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के समय स्मिथ ने कन्फर्म किया कि टॉड मर्फी की जगह उनकी प्लेइंग इलेवन में कोनोली को शामिया किया गया है. इससे ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग को गहराई मिल है.इसके अलावा इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.गेंदबाजी में कोनोली ऑस्ट्रेलिया के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकते हैं.
कूपर कोनोली ने पैरेंट्स के सामने किया डेब्यू
कूपर कोनोली के पैरेंट्स भी बेटे के डेब्यू पर गॉल स्टेडियम में मौजूद थे. कूपर के पिता शेन और मां डोना ने पर्थ से ट्रेवल कर श्रीलंका पहुंचे हैं. पूर्व खिलाड़ी शेन और डोना पिछले सप्ताह पहले टेस्ट के मौके पर यहां पहुंच गए थे. डोना कोनोली ने कहा कि हमने कूपर को बढ़ते हुए देखा है और आज वह डेब्यू कर रहा है. इसे देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है. यह हमारे लिए शानदार मौका है. इससे पहले कूपर ने बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टूर्नामेंट का हाईएस्ट रन स्कोरर था.कूपर बीबीएल में पर्थ स्कॉचर्स की ओर से खेलते हैं. उनके ऑलराउंड कौशल को देखकर टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 17:23 IST