Agency:आईएएनएस
Last Updated:February 06, 2025, 17:27 IST
Delhi Chunav Exit Poll Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आए अधिकत्तर एग्जिट पोल्स पर बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. अधिकांश एग्जिट पोल के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बड़ा उलटफेर दिख रहा है. इस बार दिल्ली ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली चुनाव में एग्जिट पोल्स बीजेपी की जीत दिखा रहे हैं
- एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने 1-2 सीटें जीतने का दावा किया
- केजरीवाल ने ईवीएम मैनिपुलेशन की शिकायत दर्ज करवाई
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक या दो नहीं 10 एग्जिट पोल्स के नतीजे आ चुके है जो अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं दे रहे हैं. जिसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी शामिल है. दिल्ली के एग्जिट पोल्स में जहां कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल हो रहा है. वहीं एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कहा है कि दिल्ली चुनाव में उनकी पार्टी एक से दो सीटों पर चुनाव जीत सकती है.
वारिस पठान ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवारों को जनता का अपार समर्थन मिला है. हम पूरी उम्मीद रखते हैं कि 8 फरवरी को जब चुनाव परिणाम आएगा तब एआईएमआईएम को दिल्ली में सफलता मिलेगी. उन्होंने एग्जिट पोल के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली में जो त्रिशंकु स्थिति दिखाई दे रही है, उसमें एआईएमआईएम ही जीत हासिल करेगी. जनता ने हमें जो समर्थन दिया है, वह हमारी जीत की ओर इशारा कर रहा है.
क्या केजरीवाल को देंगे समर्थन
जब वारिस पठान से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी भविष्य में केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन करेगी, तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और पार्टी नेतृत्व का निर्णय होगा. हम पार्टी के फैसले का पालन करेंगे, फिलहाल हम अपनी ही लड़ाई लड़ रहे हैं.
वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने ईवीएम मैनिपुलेशन की आशंका जताई थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वारिस पठान ने कहा कि केजरीवाल की आशंका सही प्रतीत हो रही है, क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजे कुछ और ही कहानी बयान कर रहे हैं. चुनाव आयोग को इन शिकायतों का संज्ञान लेना चाहिए और मामले की निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए. भाजपा और कांग्रेस के लिए स्थिति मुश्किल है और एआईएमआईएम दिल्ली की सत्ता में अपनी जगह बनाएगी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 17:27 IST