Last Updated:February 06, 2025, 17:22 IST
CUSAT CAT 2025 : केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बिना जेईई मेन के बीटेक में एडमिशन लेने का मौकहै. यूनिवर्सिटी बीटेक में एडमिशन के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है. CUSAT CAT 2025 के ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- CUSAT CAT 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गया है.
- बीटेक में एडमिशन के लिए JEE Main की जरूरत नहीं.
- आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है.
CUSAT CAT 2025 : कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी (CUSAT) ने CUSAT कॉमन एडमिशन टेस्ट (CUSAT CAT) के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट cusat.ac.in पर जाकर करना है.
कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी (CUSAT) में बीटेक कोर्स के लिए 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से पास होना चाहिए. केरल के स्टूडेंट्स के 12वीं में मैथमेटिक्स में 60 फीसदी और ओवरऑल 55 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. जबकि अन्य कैंडिडेट्स के 12वीं में और मैथमेटिक्स में भी 60 फीसदी अंक होने चाहिए. जबकि उम्र सीमा अधिकतम 25 साल है.
CUSAT CAT 2025 : किन कोर्स में मिलेगा एडमिशन?
यूजी प्रोग्राम
बीटेक
B.Voc
बीबीए एलएलबी (ऑनर्स)
बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स)
बीएससी एलएलबी (ऑनर्स) (CS)
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
एलएलएम
एमबीए
एमसीए
एमएफएससी
एमएससी
M Voc
एमटेक
CUSAT CAT 2025 : अप्लीकेशन फीस
सीयूएसएटी सीएटी 2025 के लिए अप्लीकेशन फीस अधिकतम दो टेस्ट कोड के लिए 1500 रुपये है. केरल एससी (केएससी) और केरल एसटी (केएसटी) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन दो टेस्ट कोड के लिए 700 रुपये है. अतिरिक्त टेस्ट कोड के लिए आवेदन करना है तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और केएससी/केएसटी उम्मीदवारों को 250 अतिरिक्त फीस देनी होगी.
कई एमटेक और एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वालों के लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं है, क्योंकि इनके लिए CAT की जरूरत नहीं होती. अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी का प्रॉस्पेक्ट्स देखें.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 17:22 IST