![डांस करता दूल्हा](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल में शादियों का सीजन भी चल रहा है। इसी बीच शादियों के इस सीजन में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही। वीडियो में एक दूल्हे को अपनी शादी में स्टेज पर डांस करते देखा गया। दूल्हा अपने शादी पर इस कदर डांस किया कि देखने वालों की मौज हो गई। लोग दूल्हे के इस डांस पर कमेंट कर मजे लेने लगे।
दूल्हे के डांस पर पब्लिक ने खूब लिए चटकारे
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा स्टेज पर बॉलीवुड गाने 'तेरे वास्ते फलक पे मैं चांद लाऊंगा' पर डांस कर रहा है। वहीं, दुल्हन सोफे पर बैठे दूल्हे के इस डांस का आनंद ले रही है। जबकि, दूल्हे के चेहरे पर शादी की खुशी को साफ तौर पर देखा जा सकता है। दूल्हा खुशी के मारे फूले नहीं समा रहा है। इधर, स्टेज के नीचे खड़े लोग दूल्हे के डांस को देख उस पर फूलों की बारिश कर रहे हैं। तकरीबन डेढ़ मिनट के इस वीडियो में दूल्हे ने अपने डांस के दौरान एक से बढ़कर एक डांस मूव्स दिखाएं। दूल्हे ने गाने पर विक्की कौशल के डांस स्टेप्स को पूरी तरह से कॉपी किया है।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @LalitaRawat_07 नाम के अकाउंट से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 2600 लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर दूल्हे के डांस पर खूब चटकारे लिए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- स्टेज पर यह जिस तरह की हरकतें कर रहा है, वह निंदनीय है इसने पूरी तरह से बेशर्मी धारण कर ली है। ऐसे मूर्ख प्रवृत्ति के लोग ही समाज को बिगाड़ने में लगे हैं। आखिर ऐसे लोग समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं। यह खुलेआम पत्नि को तथा ससुराल पक्ष को शर्मिंदा और अपमानित कर रहा है। दूसरे ने लिखा- लगता है भाई को किसी ने ऐसा करने के लिए उकसाया है। तीसरे ने लिखा- अच्छा है मेरी शादी भले टाइम पर हो गई क्योंकि तब ये सब पागलपन शादियों में नहीं होते थे।
ये भी पढ़ें:
Video: मेकअप कर ऑनलाइन क्लास लेने बैठी थीं मैडम, बच्ची ने भरी क्लास में ले ली मौज