Last Updated:February 06, 2025, 17:23 IST
Delhi Exit Polls Results: दिल्ली चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी जीत जाती है और अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी जैसे दिग्गज चुनाव हार जाते हैं, तो फिर कौन मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकता है?
![AAP की होती है जीत... केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी जाते हैं हार, तो सीएम कौन? AAP की होती है जीत... केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी जाते हैं हार, तो सीएम कौन?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/ARVIND-KEJRIWAL-16-2025-02-34670e73ddb5e886ff5b1a06dbbadd3b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
'आप' की जीत के बाद केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी के आलावा भी कोई चौथा चेहरा सीएम बन सकता है?
नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों से तो किसी भी तरह की राजनीतिक अनिश्चितता नजर नहीं आ रही है. लेकिन, अगर नतीजे वाले दिन आठ फरवरी को वोटों का गणित एक से दो प्रतिशत भी इधर से उधर होता है तो दिल्ली की राजनीति दिलचस्प हो जाएगी. क्योंकि, ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में काफी नजदीकी मुकाबला बताया जा रहा है. ऐसे में एग्जिट पोल का अनुमान एक से दो प्रतिशत ऊपर-नीचे हुआ तो दिल्ली में बीजेपी या आप के साथ खेला हो सकता है. इस स्थिति में कोई भी बड़ा चेहरा हार सकता है. यहां तक की अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी की जीत भी हार में बदल सकती है. अगर ऐसा हुआ और आप दिल्ली में पूर्ण बहुमत में आ गई है तो फिर दिल्ली का सीएम कौन हौगा?
राजनीति में कब क्या हो जाए और कब जीती हुई बाजी पार्टी या शख्स हार जाए, कहा नहीं जा सकता है. देश में कई ऐसे चुनाव हुए हैं, जिसमें एग्जिट पोल के नतीजों को जनता ने नकार दिया. कई बार जिस चेहरे पर चुनाव लड़ा गया वह चेहरा ही हार गया और पार्टी जीत गई. साल 2017 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव एक बड़ा उदाहारण है. जब बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा, बीजेपी तो चुनाव जीत गई, लेकिन धूमल चुनाव हार गए. बीजेपी को जयराम ठाकुर को सीएम बनाना पड़ा.
क्या ‘आप’ का नया चेहरा सीएम बनेगा?
ऐसे में दिल्ली चुनाव में बेशक बीजेपी एग्जिट पोल के नतीजे में जीत रही है. लेकिन, आम आदमी पार्टी भी मैदान में कमजोर नहीं है. आठ फरवरी को पलक झपकते ही खेला हो सकता है. जैसा हाल बीते एमपी चुनाव में कांग्रेस के साथ हुआ. शुरुआती दौर में कांग्रेस ने सरकार तक बना ली, लेकिन, धीरे-धीरे बीजेपी ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया.
कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या दिल्ली में भी ऐसा ही होने वाला है? क्या दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीत जाती है और सीएम चेहरा अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम चेहरा मनीष सिसोदिया और मौजूदा सीएम आतिशी भी चुनाव हार जाती हैं तो फिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? हालांकि, यह एग्जिट पोल की तरह ही एक अनुमान ही है. लेकिन, अगर सचमुच में ऐसा हो गया तो आप में सीएम फेस कौन होगा?
क्या गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़लान जैसे पुराने चेहरे सीएम फेस होंगे या फिर अरविंद केजरीवाल किसी नए चेहरे पर दांव लगाएंगे? या फिर अरविंद केजरीवाल खुद सीएम बनेंगे और छह महीने के अंदर सदन में जीतकर आएंगे. इस स्थिति में आम आदमी पार्टी के किसी जीते हुए एक एमएलए को इस्तीफा देना पड़ेगा और उस सीट पर केजरीवाल को चुनाव लड़ना पड़ेगा. अगर चुनाव लड़ने के बाद भी केजरीवाल हार जाते हैं तो फिर इस्तीफा देने के सिवाय उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचेगा.
First Published :
February 06, 2025, 17:23 IST