Last Updated:February 06, 2025, 15:13 IST
ऐश्वर्या राय द्वारा अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर उन्हें खास बधाई दी. इस पोस्ट से लगातार चल रही तलाक की अफवाहों को शांत करने में मदद मिली. इस पोस्ट के बाद एक बार फिर निम्रत कौर का नाम उछला है. वो क्यों चलिए बतात...और पढ़ें
!['तलाक वाले कहां', ऐश्वर्या ने अभिषेक को किया बर्थडे विश,फिर उछला निम्रत का नाम 'तलाक वाले कहां', ऐश्वर्या ने अभिषेक को किया बर्थडे विश,फिर उछला निम्रत का नाम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Aishwarya-Rai-13-2025-02-3b5c374b9fe5fc0fbc0b7c708296592a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ऐश्वर्या राय बच्चन के पोस्ट को देखने के बाद फैंस निम्रत कौर का जिक्र कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- ऐश्वर्या राय बच्चन ने जूनियर बी के लिए पोस्ट किया था.
- 49 साल के हुए अभिषेक बच्चन.
- क्यों इस पोस्ट के साथ फिर शुरू हुई निम्रत कौर के नाम की चर्चा?
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने 5 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाया और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस मौके पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. ऐश्वर्या ने अभिषेक के बचपन की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें ‘खुशियां, अच्छी सेहत, प्यार और रोशनी’ की शुभकामनाएं दीं.
फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी की बौछार कर दी, वहीं कुछ लोगों ने उन तलाक की अफवाहों पर चर्चा फिर से शुरू कर दी, जो साल भर खत्म होने का नाम नहीं ले रही थीं. एक फैन ने ट्रोल्स को ताना मारते हुए पूछा, ‘तलाक वाले कहां गए?’ जिन्होंने कपल की जिंदगी में ‘मुश्किलों’ की अफवाहें फैलाई थीं. कुछ लोगों ने एक्ट्रेस निम्रत कौर से माफी मांगने की भी बात कही, जिनका नाम इन अटकलों में घसीटा गया था.
ऐश्वर्या की इस प्यार भरी पोस्ट के बाद, फैंस को यकीन हो गया कि तलाक की खबरें सिर्फ और सिर्फ अफवाहें थीं, जो बेबुनियाद थीं. एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘निम्मी को सॉरी बोले.’ जबकि एक अन्य ने लिखा- ‘हमें निम्रत से माफी मांगनी चाहिए.’ कुछ लोगों ने कपल के कथित तलाक पर अटकलें लगाने वालों का मजाक उड़ाया, एक कमेंट में लिखा था, ‘तलाक नहीं हो रहा भाई.’
इस बीच, कुछ फैंस ने यह भी नोट किया कि ऐश्वर्या, जिनके सोशल मीडिया पर 14.6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, केवल एक व्यक्ति को फॉलो करती हैं और वह उनके पति अभिषेक हैं. एक फैन ने कॉमेंट किया, ‘प्यार को मजबूत होते देख अच्छा लगा. साथ ही यह एक बड़ा बयान है कि आप इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक व्यक्ति को फॉलो करती हैं और वह आपके पति हैं.’
हालांकि, कुछ नेटिज़न्स ने निराशा जाहिर की कि ऐश्वर्या ने कपल की फोटो शेयर करने के बजाय एक पुरानी तस्वीर चुनी.
वर्कफ्रंट की बाच करें तो अभिषेक हाल ही में शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित ‘आई वांट टू टॉक’ में नजर आए थे, जिसका हाल ही में ओटीटी पर डेब्यू हुआ है. जूनियर बी जल्द सुपरस्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘किंग’ में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसमें सुहाना भी मुख्य भूमिका में होंगी. खबरें तो ये भी है कि अभिषेक रितेश देशमुख की ‘राजा शिवाजी’ की कास्ट में भी शामिल हो गए हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 15:13 IST
'तलाक वाले कहां', ऐश्वर्या ने अभिषेक को किया बर्थडे विश,फिर उछला निम्रत का नाम