Last Updated:February 06, 2025, 15:02 IST
Jabalpur News: सरकारी नौकरी में शिक्षक के पद पर रहते हुए हरिशंकर दुबे ने 39 साल में करोड़ों रुपये की संपत्ति बना ली. अब तक आय से 100 फीसदी अधिक संपत्ति पाए जाने का अनुमान है.
हाइलाइट्स
- जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने सरकारी टीचर के घर में छापेमारी की.
- लोकायुक्त की टीम ने शिक्षक के घर से 60 से अधिक प्लॉट के जमीन के कागजात बरामद किए हैं.
जबलपुरः मध्य प्रदेश में इन दिनों अधिकारी, नेता, बिजनेसमैन और कर्मचारियों की अकूत संपत्ति पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने शिक्षक के घर में छापेमारी की. टीम ने सहायक शिक्षक के घर और फार्म हाउस पर छापेमारी की. इस दौरान शिक्षक और उसके बेटे के नाम से 60 से अधिक जमीनों की रजिस्ट्री मिली. शिक्षक ने अपनी बेटी की शादी में करोड़ों रुपये खर्च भी किए थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकारी नौकरी में शिक्षक के पद पर रहते हुए हरिशंकर दुबे ने 39 साल में करोड़ों रुपये की संपत्ति बना ली. अब तक आय से 100 फीसदी अधिक संपत्ति पाए जाने का अनुमान है. शिक्षक हरिशंकर दुबे उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं. शिक्षक के खिलाफ लोकायुक्त की टीम को शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की थी. संपत्तियों से संबंधित बरामद दस्तावेजों की जांच चल रही है.
शिक्षक का नाम हरिशंकर दुबे है, जो सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा ग्राम में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है. बता दें कि इससे पहले शिवपुरी में एक शिक्षक के घर पर लोकायुक्त की टीम के सदस्यों ने छापेमारी की थी. इस दौरान 50 के करीब प्लॉट के कागजात मिले हैं. साथ ही 21 दुकानों की रजिस्ट्री के कागज भी मिले. इसके अलावा कुछ कैश भी मिले, जिनका हिसाब कुल मिलाकर करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
बता दें कि इसके अलावा आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के पास भी करोड़ों की संपत्ति मिली है. यही नहीं उसके दो दोस्तों के नाम पर भी करोड़ों की संपत्ति मिली है. हालांकि अभी तीनों न्यायिक हिरासत में हैं. इन तीनों पर ईडी, लोकायुक्त और इनकम टैक्स की कार्रवाई कर रही है.
First Published :
February 06, 2025, 15:02 IST
MP के करोड़पति गुरुजी, 50 से अधिक प्लॉट, करोड़ों की संपत्ति, टीम भी हैरान