Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 06, 2025, 12:43 IST
Hisar News: अमेरिका ने नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट किया, जिसमें हिसार के अक्षय भी शामिल हैं। अक्षय के परिवार को उसकी अमेरिका यात्रा की जानकारी नहीं थी.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया।
- हिसार के अक्षय के परिवार को उसकी अमेरिका यात्रा की जानकारी नहीं थी।
- अक्षय को मौसी के पास पढ़ाई के लिए भेजा गया था।
हिसार. अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को जबरन डिपोर्ट कर दिया, जिसमें हरियाणा के हिसार जिले के गांव खरड़ का अक्षय भी शामिल है. अक्षय के पिता सुभाष सैनी भिवानी में फोटो स्टेट की दुकान चलाते हैं. वह घर पर नहीं मिले और मां संतोष किसी काम से बाहर गई हुई थीं. हैरान करने वाली बात है कि परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटे के अमेरिका जाने के जानकारी नहीं थी.
अक्षय के दादा निहाल सैनी से बातचीत हुई. निहाल सैनी ने कहा कि अमेरिका अवैध रूप से गए भारतीयों को लाया गया है, मगर अक्षय अमेरिका गया ही नहीं. वह कई बार अमेरिका जाने की बात करता था, मगर दो महीने पहले बात हुई तो उसने कहा कि मैं अमेरिका नहीं जाऊंगा.
अक्षय के दादा निहाल सैनी ने बताया कि अक्षय 12वीं पास है और उसे शुरू से ही विदेश जाने का शौक था. उसने कई बार नौकरी के लिए सरकारी फार्म भरे. अक्षय का बड़ा भाई विनय बीकॉम पास है और वह भी बेरोजगार है. गांव में ही इधर-उधर घूमता है. परिवार के पास 5 एकड़ जमीन है. मेरे दो बेटे सुभाष और देवेंद्र हैं और दोनों के ही दो-दो बच्चे हैं. सुभाष के दो लड़के हैं, जिसमें अक्षय और विनय हैं और देवेंद्र के एक बेटा और एक बेटी है. बेटी अंबाला में नर्सिंग कोर्स कर रही है, तो बेटा हिसार कॉलेज में पढ़ रहा है. अक्षय के पिता सुभाष की भिवानी आईटीआई के पास भगवान फोटो स्टेट के नाम से दुकान है.
एक महीने पहले ही हुई थी बात
दादा निहाल सैनी ने बताया कि अक्षय करीब एक-दो साल से कैथल में ही रहता है. मौसी के जेठ के दो लड़के हैं और वे अमेरिका में रहते हैं. उन्हें देखकर ही अक्षय अमेरिका जाने की बातें करता था. मौसी के यहां पढ़ाई के लिए भेजा था, मगर अमेरिका जाने की बात नहीं पता और ना ही अक्षय ने हमसे कभी पैसों के लिए कहा कि अमेरिका जाने के लिए पैसे भिजवा दो. अक्षय से करीब एक महीना पहले बात हुई थी, वह घर पर भी कम फोन करता था. गौरतलब है कि हरियाणा के कुल 33 युवाओं को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है.
Location :
Hisar,Hisar,Haryana
First Published :
February 06, 2025, 12:43 IST