Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 12:37 IST
Moradabad News: यूपी में मुरादाबाद के दिलशाद हुसैन पीतल पर नक्काशी करने के लिए मशहूर हैं. उनकी द्वारा नक्काशी किया गया एक मटका पीएम मोदी को बहुत ही पसंद आया था. ऐसे में इस मटके को पीएम मोदी ने जर्मनी के चांसलर ...और पढ़ें
पीएम मोदी को इस शख्स का मटका आया था पसंद.
हाइलाइट्स
- दिलशाद हुसैन के मटके की डिमांड बढ़ी.
- पीएम मोदी ने जर्मनी के चांसलर को मटका भेंट किया.
- दिलशाद हुसैन को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी का मुरादाबाद शहर पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. वहीं, पीतल के उत्पादों पर चार चांद लगाने का काम यहां के शिल्पगुरु करते हैं. वहीं, इन शिल्प गुरुओं में से एक शिल्पगुरु दिलशाद हुसैन हैं. जिन्हें पदम श्री अवार्ड से नवाजा गया था.
दिलशाद हुसैन की इन दिनों चांदी कटी हुई है. दिलशाद हुसैन द्वारा नक्काशी किया गया मटका पीएम मोदी को बहुत पसंद आया था. पीएम मोदी ने उस मटके को जर्मनी के कुलपति को भेंट किया था. तब से दिलशाद हुसैन की किस्मत बदल गई. उन्हें लगातार ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं. उनका कहना है कि जब से पीएम मोदी ने उनका मटका पसंद किया था. तब से मेरे पास ऑर्डर आने का सिलसिला नहीं टूट रहा है. लगातार मुझे आर्डर मिल रहे हैं. जिसको लेकर मुझे बहुत खुशी है.
बड़ी संख्या में तैयार कर रहे मटका
पदम श्री अवार्ड से सम्मानित दिलशाद हुसैन ने बताया कि पहले तो वह मटके कुछ ही संख्या में बनाते थे, लेकिन जब से मोदी जी को हमारा मटका पसंद आया है. तब से हम भारी संख्या में वह मटके तैयार कर रहे हैं. क्योंकि मोदी जी को मटका पसंद आने के बाद इस मटके की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है. उन्होंने कहा कि 2023 में जब हमें अवार्ड मिला. उस समय इस मटके की चर्चा होना शुरू हो गया था. तभी से इसकी डिमांड बढ़ गई है. पीएम मोदी जब जर्मन गए थे, तब भी हमारे पास फोटो आए थे कि पीएम मोदी ने हमारा मटका जर्मनी के कुलपति को भेंट कर दिया है. वह मुझे भी चाहिए.
इस मटके की है सबसे ज्यादा डिमांड
जब पीएम मोदी ने यह मटका जर्मनी के कुलपति को भेंट किया. तब से इस मटके को एडवांस में बनाकर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक मटके को तैयार करने में उन्हें करीब 2 से 3 महीने का समय लग जाता है. यही वजह है कि हम कई मटके तैयार करके रखते हैं. क्योंकि उनके मटके की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि मिर्जापुर, बनारस, दिल्ली सहित कई जगह के लोगों को यह मटका बहुत पसंद आ रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से उनकी सेल बहुत बढ़ गई है. इसलिए वह पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 12:37 IST