Last Updated:February 06, 2025, 15:29 IST
Bihar Politics: नीरज कुमार ने सवाल करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी के सूत्राधार प्रशांत किशोर कहां-कहां से पैसा ले रहे हैं? नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर पर कई गंभीर आरोप लगाएं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जन ...और पढ़ें
![फंस गए PK! जन सुराज को कहां से आता है पैसा? बड़ा खुलासा, JDU ने खोल दी पोल फंस गए PK! जन सुराज को कहां से आता है पैसा? बड़ा खुलासा, JDU ने खोल दी पोल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/dressing-1-2025-02-3e440d7bcd061ab46dde5ca2a88801d5.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जदयू नेता ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीके पर लगाए गंभीर आरोप.
हाइलाइट्स
- जदयू नेता नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशांत किशोर पर साधा निशाना.
- प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप.
- नीरज कुमार ने सवाल किया कि पार्टी की फंडिंग कहां से आ रही है.
पटनाः बिहार की राजनीति में कब-क्या हो जाए या फिर कब-किसके राज खुल जाएं ये किसी को पता नहीं होता है. हाल ही में राजनीति में एंट्री करने वाले प्रशांत किशोर अब हर सियासी दल के निशाने पर हैं. इसी कड़ी में जेडीयू के एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कई बड़े खुलासे किए हैं और साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. अपनी प्रेस कांफ्रेंस में नीरज कुमार ने एक पोस्टर भी लगाया हुआ था, जिसपर लिखा था, ‘सच छिपेगा कब तक? खुलासा पार्ट 1 जारी किया जा रहा है.’
नीरज कुमार ने पूछा- कहां से पार्टी को आता है पैसा
नीरज कुमार ने सवाल करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी के सूत्राधार प्रशांत किशोर कहां-कहां से पैसा ले रहे हैं? नीरज कुमार ने कहा, ‘PK कहते है संस्थापक हैं जन सुराज पार्टी का. पार्टी के स्थापना हेतु 9 अगस्त 2022 को दो अख़बार में इश्तेहार छपता है, जिसमें लिखा है किसी को आपत्ति है तो बता सकते हैं. इसमें अजीत सिंह कोषाध्यक्ष हैं पार्टी के, जो गुरुग्राम में रहते हैं. बिहार में नहीं रहते हैं. जबकि जन सुराज के संगठन में उनको जगह नहीं दी गई. अजीत सिंह को जगह नहीं दी गई. उनके नाम का इस्तेमाल किया गया. लेकिन उन्हें कभी भी पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया.’
जन सुराज को जॉय ऑफ लिविंग फाउंडेशन से मिल रहा पैसा?
नीरज कुमार ने कहा, ‘चुनाव आयोग के अनुसार पार्टी का गठन 2023 में हुआ. जबकि PK 2024, 2 अक्टूबर को पार्टी की घोषणा करते हैं. पार्टी का अकाउंट नंबर क्या है? पार्टी के साथ-साथ किसी को भी ये किसी को जानकारी नहीं है. जन सुराज को एक कंपनी चला रही है. जो पार्टी को फंडिंग करती है. जॉय ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन नाम की कंपनी जन सुराज चला रही है. बैंगलोर की ये कंपनी है.’
2024 में पार्टी के पास 48 करोड़!
जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, ‘कंपनी का बैलेंस शीट 31 मार्च 2023 में 99 हज़ार रुपया था. 2022 में कुल राशि था 2300 रुपया. 2024 में कई कंपनियों ने कंपनी को मदद देना शुरू कर दिया. 48 करोड़ से ज़्यादा राशि 13 कंपनियों ने दिया. वो कौन कंपनी थी? उसका नाम बताइए. ये तमाम कंपनी तेलंगाना की है. तमाम कंपनियों ने जन सुराज को मदद किया है. जिन कंपनियों ने जन सुराज को आर्थिक मदद दी वो तमाम कंपनियों का काम अलग-अलग फ़ील्ड में है. लेकिन कोई राजनीतिक कार्यों से नहीं जुड़ा हुआ है.’
First Published :
February 06, 2025, 15:29 IST