Last Updated:February 06, 2025, 17:43 IST
जोमैटो ने अपना नाम बदलकर इटरनल कर दिया है. सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया कि ब्लिकिंट के अधिग्रहण के बाद से ही कंपनी को इटरनल कहा जा रहा था. 6 फरवरी को हुई बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिया गया.
![नहीं रहा अब 'जोमैटो', कंपनी की बोर्ड मीटिंग में हुआ चौंकाने वाला फैसला नहीं रहा अब 'जोमैटो', कंपनी की बोर्ड मीटिंग में हुआ चौंकाने वाला फैसला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Zomato-share-price-2025-01-c1ffbc501f4faf44bd9b8ed534d4d1b0.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जोमैटो ने ब्रांड या ऐप का नाम नहीं बदला है.
हाइलाइट्स
- जोमैटो का नाम बदलकर इटरनल किया गया.
- ब्लिकिंट अधिग्रहण के बाद से इटरनल नाम का उपयोग.
- जोमैटो के शेयर 1.22% गिरकर 229.90 रुपये पर बंद हुए.
नई दिल्ली. जोमैटो से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने अपना नाम बदलने पर मुहर लगा दी है. अब जोमैटो का नाम इटरनल (Eternal) कर दिया गया है. यह फैसला 6 फरवरी को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया. कंपनी ने बीएसई को एक फाइलिंग में इसकी सूचना दी है. जिसमें जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा है कि वे लोग कंपनी के लिए इटरनल शब्द का इस्तेमाल काफी पहले से कर रहे थे.
बकौल गोयल, “जब हमने ब्लिकिंट का अधिग्रहण किया तब से ही हम कंपनी को जोमैटो की जगह इटरनल कहने लगे ताकि कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर किया जा सके. हमने तब ये भी सोचा था कि अगर जोमैटो के अलावा हमारा कोई और प्रोडक्ट हमारे भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है तो हम सार्वजनिक रूप से भी कंपनी का नाम इटरनल कर देंगे. आज ब्लिकिंट के साथ हम उस जगह पहुंच गए हैं. हम जोमैटो लिमिटेड, कंपनी (ब्रांड और ऐप नहीं) का नाम बदलकर इटरनल कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें- RBI के ऐलान से पहले जानिए क्या है रेपो रेट, क्या है इसका आपकी EMI से कनेक्शन
जोमैटो के शेयरों की स्थिति
आज एनएसई पर जोमैटो के शेयर 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 229.90 रुपये पर बंद हुए. हालांकि, पिछले 5 सत्रों में ये शेयर 5 फीसदी चढ़ गया है. इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. आपको बता दें कि अगले महीने जोमैटो एनएसई के प्रमुक सूचकांक निफ्टी पर जगह बना सकता है.
तिमाही नतीजे
जोमैटो को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में निराशाजनक रिजल्ट का सामना करना पड़ा. कंपनी का रेवेन्यू जरूर 65 फीसदी बढ़कर 5404 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन मुनाफा 57 फीसदी गिरकर 59 करोड़ रुपये पर आ गया.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 17:43 IST