Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 15:27 IST
Board Exam Tips: माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल जारी होने के बाद विद्यार्थियों में घबराहट बढ़ गई है. बायोलॉजी विषय के छात्रों के लिए एक्सपर्ट शिक्षिका मंजुला पाटीदार ने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स...और पढ़ें
जानकारी देते शिक्षिका
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में 12वीं की परीक्षा फरवरी के अंत में होगी.
- बायोलॉजी में टॉप करने के लिए NCERT बुक पर ध्यान दें.
- प्रश्न पत्र में जनरल नॉलेज और नए चित्र/डायग्राम होंगे.
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की ओर से परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. जैसे ही परीक्षा का टाइम टेबल जारी हुआ, विद्यार्थियों में भी डर का माहौल छा गया है. कुछ विद्यार्थी घबराए हुए नजर आ रहे हैं. इसको लेकर अब एक्सपर्ट शिक्षक टिप्स दे रहे हैं, ताकि जिन विद्यार्थियों ने पढ़ाई नहीं की है, वह विद्यार्थी इन टिप्स से पढ़ाई करें और वह पास हो जाएं. थोड़ा ध्यान दें तो उनके अच्छे नंबर भी बन सकते हैं. आमतौर पर देखने को मिला कि याद करने वाला विषय बायोलाॅजी को लेकर छात्र ज्यादा चिंतित हैं. आइये एक्सपर्ट से जानें कि अच्छे नंबर लाने के लिए कौनसे टिप्स अपनाने चाहिए…
एक्सपर्ट शिक्षिका ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने एक्सपर्ट शिक्षिका से बात की तो उन्होंने बताया की मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. फरवरी के अंतिम सप्ताह से परीक्षा होने जा रही है यदि आप भी कक्षा 12वीं के विद्यार्थी हैं और आप को बायोलॉजी विषय में आपको टॉप करना है, तो आप शासकीय सुभाष स्कूल में पढ़ाने वाली 29 साल का अनुभव रखने वाली बायोलॉजी की एक्सपर्ट शिक्षिका मंजुला पाटीदार की तीन बातों का ध्यान रखें.
चौंकाने वाले होंगे प्रश्न
मंजुला पाटीदार का कहना है कि इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का प्रश्न पत्र चौंकाने वाला होगा. उसमें नया देखने को मिलेगा. NCERT की बुक के अनुसार प्रश्न आएंगे, जिसमें जनरल नॉलेज के प्रश्न अधिक होंगे. चित्र/डायग्राम भी नए तरीके से पूछे जाएंगे. यदि आप इन तीन बातों का ध्यान रख लेते हैं तो आप घबराएंगे नहीं, आप प्रश्न देखते ही उत्तर लिखना शुरू कर देंगे.
फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से होंगे पेपर
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की और से परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से परीक्षा शुरू होने वाली है. यदि आप भी कक्षा 12वीं बायोलॉजी विषय के विद्यार्थी हैं तो आप इस एक्सपर्ट शिक्षक के बताएं टिप्स के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं. जिससे आपको सफलता मिलेगी.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 15:27 IST
12th Bio में अच्छे नंबर लाने का है सपना? एक्सपर्ट की ये 3 टिप्स बना देगा टाॅपर