एक्टर सैफ अली खान के स्टॉफ आरियामा फिलिप और जुनू ने वारदात की रात उन पर हमला करने वाले शख्स के तौर पर शरीफुल की पहचान की है।
Reported By : Rajesh Kumar Edited By : Mangal Yadav Published : Feb 06, 2025 12:43 IST, Updated : Feb 06, 2025 12:45 IST
एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम का मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में आइडेंटिफिकेशन परेड हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सैफ अली खान के दोनों स्टाफ ने आरोपी की पहचान कर ली है। आरियामा फिलिप और जुनू ने वारदात की रात उन पर हमला करने वाले शख्स के तौर पर शरीफुल की पहचान की है।