Last Updated:February 06, 2025, 12:40 IST
Rose Day 2025 Date: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत ‘रोज डे’ से होती है, जिसे हर साल 7 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन खासतौर पर प्यार और इमोशन को व्यक्त करने का दिन माना जाता है. इस दिन लोग गुलाब देखकर अपने...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रोज डे 2025 में 7 फरवरी को मनाया जाएगा.
- रोज डे प्यार, दोस्ती और भावनाओं को व्यक्त करने का दिन है.
- लाल गुलाब प्यार, पीला दोस्ती और सफेद माफी का प्रतीक है.
Rose Day 2025 Date: फरवरी का महीना आते ही हवा में प्यार के एहसास को महसूस किया जा सकता है. दरअसल, इसी महीने में ‘प्यार का सप्ताह’ यानी ‘वैलेंटाइन वीक’ सेलिब्रेट किया जाता है और इसकी शुरुआत ‘Some One Special’ को गुलाब देकर की जाती है. यही वजह है कि वैलेंटाइल वीक के पहले दिन ही ‘रोज डे’ मनाया जाता है जो हर बार की तरह इस साल भी 7 फरवरी को है. यह दिन प्यार, परवाह और दोस्ती के इजहार के लिए खास माना जाता है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को गुलाब देकर अपनी स्पेशल फीलिंग्स शेयर करते हैं. बता दें कि हर रंग का गुलाब एक अलग संदेश देता है, जैसे, लाल गुलाब प्यार का, गुलाबी आभार का, पीला दोस्ती का तो सफेद माफी मांगने का प्रतीक. रोज डे सिर्फ कपल्स ही नहीं, बल्कि दोस्तों और परिवार के लिए भी स्पेशल होता है. इस तरह रोज डे के साथ प्यार के इस सप्ताह की रोमांटिक शुरुआत की जाती है.
रोज डे 2025 कब मनाया जाएगा?
साल 2025 में ‘रोज डे’ 7 फरवरी, शुक्रवार को मनाया जाएगा. यह दिन उन लोगों के लिए खास होता है जो अपने प्यार या दोस्ती को और मजबूत बनाना चाहते हैं. खास बात यह है कि वेलेंटाइन वीक के इस पहले दिन की शुरुआत के साथ ही रोमांस और प्यार का जश्न पूरे हफ्ते चलता है.
रोज डे का महत्व
गुलाब सिर्फ एक फूल नहीं, बल्कि भावनाओं का प्रतीक होता है. रोज डे पर अलग-अलग रंगों के गुलाब दिए जाते हैं, जो अलग-अलग इमोशन को दर्शाते हैं:
लाल गुलाब– सच्चे प्यार और रोमांस का प्रतीक
गुलाबी गुलाब– प्रशंसा और कोमल भावनाओं का प्रतीक
पीला गुलाब– दोस्ती और खुशियों का प्रतीक
सफेद गुलाब– शांति और नई शुरुआत का प्रतीक
इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर दूध सा निखरा लगेगा चेहरा, अगर अभी से करें 6 उपाय, चेहरे से नहीं हटेगी बॉयफ्रेंड की नजर
रोज डे कैसे सेलिब्रेट करें?
आप अपने पार्टनर, खास दोस्त या परिवार के सदस्यों को उनकी पसंद का गुलाब दें. गुलाब के साथ एक स्पेशल मैसेज या ग्रीटिंग कार्ड भी गिफ्ट करें. सोशल मीडिया के जमाने में आप भी प्यार भरे मैसेज और रोज डे की शुभकामनाएं शेयर कर सकते हैं. दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने प्रियजनों के लिए खास डिनर या डेट प्लान कर सकते हैं.
वैलेंटाइन वीक में रोज डे के बाद कौन-कौन से दिन आते हैं?
8 फरवरी– प्रपोज डे
9 फरवरी– चॉकलेट डे
10 फरवरी– टेडी डे
11 फरवरी– प्रॉमिस डे
12 फरवरी– हग डे
13 फरवरी– किस डे
14 फरवरी– वेलेंटाइन डे
अगर आप अपने प्यार और रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो रोज डे का यह खास मौका बिल्कुल न गंवाएं और इसे अपने अंदाज में सेलिब्रेट करें
First Published :
February 06, 2025, 12:40 IST