Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 15:45 IST
Board Exam 2025: सतना में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए हिंदी मीडियम के छात्रों को केमिस्ट्री में सफलता के टिप्स दिए गए हैं. एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि कांसेप्ट को स्पष्ट करने, मॉक टेस्ट देने और शॉर्ट नोट्स बना...और पढ़ें
हिंदी मीडियम के बच्चे कैसे करे बोर्ड केमिस्ट्री की तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए टिप्स
हाइलाइट्स
- रोजाना छोटे-छोटे टॉपिक्स कवर करें और मॉक टेस्ट दें.
- रिएक्शन और इक्वेशनों को चार्ट के माध्यम से समझें.
- शॉर्ट नोट्स बनाएं और नियमित रिवीजन करें.
सतना. बोर्ड परीक्षाएं करीब आ रही हैं और हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए केमिस्ट्री की तैयारी अक्सर कठिन मानी जाती है. हालांकि, सही रणनीति अपनाकर इस विषय में अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं. एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि छात्रों को रटने के बजाय कांसेप्ट को स्पष्ट करने पर ध्यान देना चाहिए. रोजाना छोटे-छोटे टॉपिक्स कवर करने, मॉक टेस्ट देने और शॉर्ट नोट्स तैयार करने से रिवीजन में मदद मिलेगी.
लोकल 18 से बात करते हुए उच्च माध्यमिक की रसायनशास्त्र शिक्षिका मीना द्विवेदी ने बताया कि हिंदी और इंग्लिश मीडियम में केमिस्ट्री की पढ़ाई में सिर्फ भाषा का अंतर होता है, बाकी पाठ्यक्रम समान रहता है. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे रिएक्शन और इक्वेशनों को चार्ट के माध्यम से समझें और दीवार पर चिपकाकर उनका रिवीजन करें.
मॉक टेस्ट और टाइम मैनेजमेंट है जरूरी
एक्सपर्ट के अनुसार, छात्र परीक्षा में समय प्रबंधन पर ध्यान दें और मॉक टेस्ट देकर तीन घंटे में उत्तर पुस्तिका पूरी करने का अभ्यास करें. इस बार छात्रों को केवल 32 पेज की उत्तर पुस्तिका मिलेगी और अतिरिक्त सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी. इसलिए, उत्तर लिखते समय बेवजह रफ़ वर्क से बचें और उत्तर को सही तरीके से प्रस्तुत करें.
एनसीईआरटी और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करें
शासन द्वारा सभी स्कूलों में पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए हैं, जिनका अभ्यास करना छात्रों के लिए फायदेमंद होगा. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस बार परीक्षा में एनसीईआरटी से बड़े सवाल और 30 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जा सकते हैं. हिंदी मीडियम के छात्र स्टडी मटेरियल के लिए शिवलाल की किताब का उपयोग कर सकते हैं.
शॉर्ट नोट्स बनाएं और नियमित रिवीजन करें
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी के लिए शॉर्ट नोट्स बनाएं और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बार-बार दोहराएं. सही प्लानिंग और मेहनत से हिंदी मीडियम के छात्र भी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 15:45 IST
केमेस्ट्री में करना है टाॅप? ये हैं वो जरूरी टिप्स जो आपका रिजल्ट बदल देंगे!