Last Updated:February 06, 2025, 18:11 IST
Viral News: आजकल के युवक-युवतियों पर रील बनाने का अलग ही खूमार छाया हुआ है. यह रील बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. यहां तक कि कभी -कभी तो हद पार कर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आय...और पढ़ें
![नंगा होकर निकला सड़कों पर, लग्जरी कार की छत पर बैठ करने लगा ये हरकत... नंगा होकर निकला सड़कों पर, लग्जरी कार की छत पर बैठ करने लगा ये हरकत...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Julani-1200-x-900-px-8-2025-02-46bf4c22a964c9e71fe4148d0bb2db9d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जबलपुर में नग्न अवस्था में कार पर बैठा शख्स.
हाइलाइट्स
- युवक ने रील बनाने के लिए नग्न होकर कार की छत पर बैठा.
- लोगों ने युवक की पिटाई की, वीडियो वायरल हुआ.
जबलपुर: आजकल के युवक-युवतियों पर रील बनाने का अलग ही खूमार छाया हुआ है. यह रील बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. यहां तक कि कभी -कभी तो इनकी जान पर भी बन आती है. मगर फिर ये लोग किसी भी तरह के खतरे को मोल लेने से भी नहीं चूक रहे हैं. रील की खुमारी लोगों पर इतनी हावी हो गई है कि वो किसी भी हद को पार कर जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है. यहां एक शख्स ने रील बनाने के लिए सारी हदें ही पार कर दीं. रील की सनक में युवक सरेआम पूरा नंगा हो गया. इतना ही नहीं फिर लग्जरी कार की छत पर कुछ ऐसा कर दिया जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. आइए जानते हैं पूरा मामला..
रील बनाने की सनक
मामला तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. एक शख्स को रील बनाने की ऐसी सनक लगी कि उसने लाज-शर्म सब खो दी. पहले तो लग्जरी कार लेकर सड़कों पर निकल गया. फिर एक जगह कार रोककर पूरा नंगा हो गया. इतना ही नहीं, फिर नग्न अवस्था में ही कार की छत पर बैठ गया और रील बनाने लगा. वहां से गुजर रहे लोगों ने ये देखा तो वह दंग रह गए. उन्होंने युवक को ऐसा करने से मना किया. मगर, जब युवक नहीं माना तो उसकी पिटाई कर दी.
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर जबलपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक एक लग्जरी कार की छत पर नग्न अवस्था में बैठा है. वहीं, उसका साथी वीडियो बना रहा है. ऐसा अनुमान लाया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो भी उसी शख्स ने बनाया है.
माढ़ोताल थाना क्षेत्र की घटना
वायरल वीडियो माढ़ोताल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक वीडियो तीन दिन पुराना है, लेकिन अब यह वायरल हो रहा है. बता दें कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अजीबोगरीब और गैरजिम्मेदाराना हरकतें कर रहे हैं. यह घटना भी ऐसी ही मानसिकता को दर्शाती है.
ये धाराएं लगीं
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने लाइक्स और व्यूज पाने के लिए सार्वजनिक स्थान पर समाज की मर्यादाएं तोड़ीं है. इसलिए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (अश्लील हरकतें) और 268 (सार्वजनिक उपद्रव) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Location :
Jabalpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 18:11 IST