Agency:News18Hindi
Last Updated:February 06, 2025, 15:42 IST
SBI Q3 Result: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर अवधि में सालाना आधार पर 84 फीसदी बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, कारोबार के अंत में बीएसई पर एसबीआई के शेयर 1.58 फीसदी की...और पढ़ें
SBI Q3 Result: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने गुरुवार (6 फरवरी) को अपना दिसंबर तिमाही का नतीजा घोषित कर दिया. दिसंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 84 फीसदी बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने पिछले साल समान अवधि में 9,164 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरान बैंक की ब्याज से होने वाली आय (NII) सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 41,445.5 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 39,816 करोड़ रुपये थी. नतीजे आने के बाद शेयर और नीचे आ गए. कारोबार के अंत में बीएसई पर यह 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 754 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 15:42 IST