Last Updated:February 06, 2025, 17:40 IST
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 12 विकेट लेकर फॉर्म में होने के संकेत रवींद्र जडेजा पहले ही दे चुके थे अब नागपुर में भी जडेजा का जादू चला और उनकी गेंदबाजी ने इंग्लैंड की पारी को सस्ते में समेटने में बड़ा रोल नि...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- जडेजा ने नागपुर में 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को सस्ते में समेटा.
- जडेजा ने 600 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए.
- चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जडेजा का 15वां नाम था.
नई दिल्ली. हवा में घूमती गेंदों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों को चकराते सभी ने टी-20 सीरीज के दौरान देखा और तभी ये लग गया था कि वनडे सीरीज में भी स्पिन खेलना इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती होगी. अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए चैलंज और बड़ा तब लगने लगा जब अनुभवी फिरकी के फनकारों की टीम में वापसी हुई. खास तौर पर रवींद्र जडेजा का फॉर्म इंग्लैंड के लिए मुसीबत होने वाला था और नागपुर में ठीक वैसा हुआ भी.
नागपुर की स्लो और लो होती पिच जडेजा की गेंदबाजी के लिए अनुकूल था और फॉर्म उनके साथ था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास ना कर पाने की वजह से सेलेक्ट्र्स की सोच बाएं हाथ के स्पिनर के लिए बदल रही थी पर जडेजा कहां हार मानने वाले थे .कुछ दिन पहले ही रणजी मेैच में रवींद्र जडेजा ने दिल्ली जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 12 विकेट लेकर सेलेक्टर्स को मजबूर किया कि उनको बारे में जो राय बना रहे हा वो बदले .
जडेजा का जादू चल गया, इंग्लैंड हिल गया
दुनिया में सबसे तेज ओवर खत्म करने वालों में शुमार रवींद्र जडेजा नागपुर के मैदान पर उतरे तो लगा कि वो अंदर से भरे बैठे है. अक्षर पटेल को जिस तरह से टीम मैनेजमेंट तरजीह दे रहा था वो मानो जडेजा को हजम नहीं हो रहा था. अंदर के गुस्से और उंगलियों के करिश्मे की वजह से जडेजा नागपुर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नचाने में कामयाब रहे. इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की भी लंबे समय के बाद वनडे टीम में वापसी हुई, लेकिन इस मैच में रूट कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. इस मैच में जो रूट 31 गेंदों पर महज 19 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने वनडे क्रिकेट में जो रूट को 12वीं बार आउट किया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को जडेजा 11 बार वनडे क्रिकेट में आउट कर चुके हैं.
जडेजा ने पूरे 600 इंटरनेशनल विकेट
जामठा के मैदान पर शानदार स्पेल फेंकने वाले रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में महज 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने जो रूट, जैकब बेथेल और आदिल रशीद को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 3 विकेट लेने के साथ ही जडेजा ने अपने 600 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए हैं. जडेजा अब 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में 15वां नाम था जडेजा
दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब चीफ सेलेक्टर ने टीम का ऐलान किया तो उसमें 15वां नाम रवींद्र जडेजा का था. यहीं से पहले संकेत मिले कि अक्षर पटेल को सेलेक्टर और टीम मैनेजमेंट ज्यादा तरजीह दे रहा है . ये बात जडेजा के दिल पर लगी और उसके बाद जडेजा का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. पहले रणजी और फिर पहले वनडे में जडेजा ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे एक बात तो साफ हो गई कि वो मैदान पर कुछ बड़ा करने के मूड से उतर रहे है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 17:40 IST