Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 15:44 IST
Begusarai Bihar Rojgar Mela 2025: बिहार के बेगूसराय में 11 फरवरी को रोजगार मेला लगेगा. इस रोजगार मेले में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में युवाओं को रोजगार मिलेगा. फ्यूशन फाइनेंस लिमिटेड की ओर से 100 पदों पर बहाली...और पढ़ें
जानकारी देते जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश
हाइलाइट्स
- बेगूसराय में 11 फरवरी को रोजगार मेला लगेगा.
- फ्यूशन फाइनेंस लिमिटेड 100 पदों पर बहाली करेगी.
- चयनित युवाओं को 11,500 मासिक सैलरी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
बेगूसराय: यदि आप बिहार के बेगूसराय जिले में रहकर बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. बेरोजगारी को दूर करने के लिए श्रम संसाधन विभाग लगातार प्रयासरत है. इसको लेकर समय-समय पर जॉब कैंप भी लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में 11 फ़रवरी को आपके लिए श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय बेगूसरायकी ओर से एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा.
इस जॉब कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी फ्यूशन फाइनेंस लिमिटेड हिस्सा ले रही है. इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा भाग ले सकते हैं. यह जॉब कैंप सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर के 4 बजे तक लगा रहेगा. इच्छुक अभ्यर्थी नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं.
100 पदों पर होगी बहाली
बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 को बताया कि फ्यूशन फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा 100 पदों पर रिलेशनशिप ऑफिसर की बहाली की जाएगी. उन्होंने बताया कि इंटर पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस जॉब के में हिस्सा ले सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 11,500 वेतन के अलावा 4000 रुपए फ्यूल के लिए और इंश्योरेंस और इंसेंटिव आदि सुविधा मिलेगी. खास बात यह है कि चयनित अभ्यर्थियों को उनके घर से 100 किलोमीटर के दायरे में ही काम करने का मौका दिया जाएगा. बस शर्त यह है कि अभ्यर्थियों के पास बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
यदि आप इस जॉब कैंप में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो नियोजनालय के वाईपी पंकज कुमार के अनुसार जॉब कैंप में अभ्यर्थियों को अपना सीवी, सभी एकेडमिक सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज 2 फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ की मूल कॉपी लेकर आना है. इसके साथ ही इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. वैसे युवा जो अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर अब भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Location :
Begusarai,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 15:44 IST