Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 06, 2025, 15:41 IST
National Games 2025: उत्तराखंड में नेशनल गेम्स जारी हैं. राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली को ऊन से बनाकर भावना मेहरा चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने हल्द्वानी के गौलापार स्थित स्टेडियम में स्टॉल लगाया है.
भावना रामनगर की रहने वाली हैं.
हल्द्वानी/रामनगर. उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स (National Games Uttarakhand) की धूम है. हर दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जहां सभी खिलाड़ी मेडल जीतने की रेस में अव्वल आने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. इस बार के राष्ट्रीय खेलों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है शुभंकर ‘मौली’, जिसे उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल की तर्ज पर बनाया गया है. मौली इन खेलों का प्रतीक चिह्न है. शुभंकर ‘मौली’ के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है. नेशनल गेम्स में भी लोग मौली के साथ तस्वीरें खिंचाते नजर आ रहे हैं. इसको ध्यान में रखकर नैनीताल जिले के रामनगर निवासी भावना मेहरा ने ऊन से बेहद सुंदर मौली को तैयार किया है. नीटिंग मशीन और हैंडवर्क से बने ये मौली लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में इन दिनों लगातार नेशनल गेम्स की प्रतियोगिताएं चल रही हैं. राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली को ऊन के धागे से बनाकर भावना चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने हल्द्वानी स्टेडियम में स्टॉल लगाया है. यहां वह ऊन से बने मौली और अन्य प्रोडक्ट बेच रही हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. भावना ने कहा कि उन्होंने मशीन और कुछ हैंडवर्क से वूलन मौली को तैयार किया है. उन्होंने मौली दो आकार में बनाए हैं. दोनों को वह उद्योग विभाग के माध्यम से लगे स्टॉल से बेच रही हैं. उन्होंने कहा कि बड़े मौली की कीमत 1500 रुपये और छोटे मौली की कीमत 1000 रुपये रखी गई है. मौली को उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनल की तर्ज पर तैयार किया गया है. नेशनल गेम्स के लिए देशभर के खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचे हैं. ऐसे में वे याद के तौर पर उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े मौली को अपने साथ ले जा रहे हैं.
उत्तराखंड का राज्य पक्षी है मोनल
रामनगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे हैं. ऐसी महिलाओं की हम सबको आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए. वह भावना मेहरा की इस पहल का सम्मान करते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल 6,000 से 14,000 फीट की ऊंचाई पर पाया जाता है. इसको वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची एक में रखा गया है. नर मोनाल के पंख चमकीले नीले, हरे, बैंगनी और लाल रंग के होते हैं. मादा और युवा मोनाल भूरे रंग के होते हैं. इसकी लंबाई करीब 70 सेंटीमीटर और वजन 1.8 से 2.3 किलोग्राम तक होता है. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने भी मोनाल के संरक्षण की अपील की है. मोनाल का नाम रेडबुक में दर्ज है.
Location :
Nainital,Uttarakhand
First Published :
February 06, 2025, 15:41 IST