Last Updated:February 06, 2025, 10:12 IST
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज डेट टल गई है. करण जौहर द्वारा निर्मित और शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. तो चलिए बताते हैं कि ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज डेट टली.
- करण जौहर और शशांक खेतान फिल्म में नए गाने जोड़ना चाहते हैं.
- फिल्म की शूटिंग मार्च में पूरी होगी.
नई दिल्ली. वरुण धवन की पिछली एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ सिनेमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में सफल रही. अब वरुण धवन, जाह्नवी कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज की तैयारी में जुटे थे, लेकिन अचानक ही मेकर्स ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया. एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज डेट चल चुकी है.
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग समय पर पूरी नहीं हो पाई है. फिल्म की शूटिंग मार्च में पूरी होगी जिस वजह से रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के मेकर्स का मानना है कि फिल्म में अभी कुछ और चीजें को जोड़ा जा सकता है. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर भी इस पार्ट का हिस्सा होने वाले हैं.
बॉलीवुड हंगामा के सूत्र के मुताबिक करण और शशांक को लगता है कि फिल्म में और मजेदार तत्व जोड़ने की गुंजाइश है, इसलिए उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग के पलों के इर्द-गिर्द एक और शेड्यूल को प्लान किया है. फिल्म के इस शेड्यूल में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर भी शामिल होंगे.
फिल्म को लार्जर दैन लाइफ बनाना चाहते हैं करण
साल 2025 में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा’ जैसी दो बड़ी रोमांटिक फिल्में रिलीज होने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट के सूत्र के मुताबिक रोमांटिक फिल्मों के माहिर करण जौहर अपनी फिल्मों को बड़े पैमाने पर पर्दे पर पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
फिल्म में जुड़ेंगे 2 नए गाने
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की अभी 25 दिन की शूटिंग बाकी है. करण जौहर और शशांक खेतान फिल्म के बचे हुए हिस्से के साथ ही 2 गाने भी शूट करना चाहते हैं. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ इस साल के अंत तक रिलीज होगी.
‘बवाल’ में साथ दिखे थे वरुण-जाह्ववी
बता दे, इस अपकमिंग फिल्म में वरुण धवन और जाह्ववी कपूर दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दोनों इससे पहले साल 2023 में आई बवाल में ये जोड़ी साथ दिखी थी. बवाल में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 10:12 IST
जाह्नवी कपूर-वरुण धवन को मिला जबरदस्त झटका, टली अपकमिंग फिल्म की डेट