Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 12:20 IST
US Illegal Migrations Outrage: अमेरिका से 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में डिपोर्ट किया गया, जिनमें अधिकांश पंजाब से थे। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसे मानवता के खिलाफ बताया.
शिमला. अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए भारतीयों का मुद्दा लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. मामले पर ज्यादा चर्चा इसलिए भी है क्योंकि इन लोगों को हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर वापस भेजा गया है. ऐसे में अब नेता और आम लोग सवाल उठा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी और कहा कि अमेरिका से भारतीय प्रवासियों का निर्वासन एक ऐसा मुद्दा है जो न केवल हमारे देश के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए एक चुनौती है. हाल ही में अमेरिका से 104 भारतीय प्रवासियों को वापस लाया गया, जिनमें से अधिकांश पंजाब और आसपास के राज्यों से थे. यह निर्वासन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए आव्रजन नीतियों के तहत किया गया है, जिसमें अवैध आव्रजन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन जिस तरह से इन प्रवासियों को निर्वासित किया गया, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
प्रवासियों को मानवीय तरीके से वापस लाया जाए
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इन प्रवासियों को हथकड़ियों और पैरों में बंधन लगाकर ले जाया गया, जो मानवता के खिलाफ है. यह हमारे देश के लिए एक बड़ा सवाल है कि क्या हम “विश्व गुरु” के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं या नहीं ? मोदी सरकार का यह दावा कि हम विश्व गुरु हैं, इस घटना के बाद सवालों के घेरे में आ गया है. हम अवैध आव्रजन के खिलाफ हैं, लेकिन साथ ही हम यह भी चाहते हैं कि इन प्रवासियों को मानवीय तरीके से वापस लाया जाए. पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि इन प्रवासियों को स्थायी निवास दिया जाना चाहिए था, क्योंकि वे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में योगदान कर रहे थे.
गौरतलब है कि 104 भारतीयों की लिस्ट में हिमाचल प्रदेश से कोई नहीं है.
आव्रजन नीतियों पर पुनः विचार करना होगा
आगे विक्रमादित्य सिंह लिखते हैं कि यह समय है जब हमें अपनी आव्रजन नीतियों पर पुनः विचार करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हमारे नागरिकों को विदेशों में मानवीय तरीके से व्यवहार किया जाए. गौरतलब है कि 104 भारतीयों की लिस्ट में हिमाचल प्रदेश से कोई नहीं है. हरियाणा से 33 और पंजाब से कुछ लोग डिपोर्ट किए गए हैं. ये लोग अवैध और गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 12:18 IST