![Sajid Rashidi](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Delhi Assembly Election 2025: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने दावा किया है कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अपना वोट दिया है। उनके दावे का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्होंने बीजेपी को वोट देने की वजह भी बताई है। साजिद रशीदी ने बताया कि उन्होंने पहली बार बीजेपी को वोट दिया ताकि मुसलमानों के बारे में नकारात्मक बातों को चुनौती दी जा सके। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार को मतदान हुआ।
मुसलमानों के मन से डर निकालने के लिए बीजेपी को वोट दिया
इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "मैंने इस झूठी कहानी के खिलाफ भाजपा को वोट दिया कि मुसलमान भगवा पार्टी को वोट नहीं देते हैं।" उन्होंने कहा, "मैंने भाजपा को वोट दिया है और अपना वीडियो वायरल किया है, क्योंकि भाजपा के नाम पर मुसलमानों में डर पैदा किया जा रहा है और विपक्षी दल कहते हैं कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते। मुसलमानों के मन में यह बात बैठा दी गई है कि भाजपा को हराओ, नहीं तो सत्ता में आने पर मुसलमानों के अधिकार छीन लिए जाएंगे। मैंने मुसलमानों के मन से उस डर को निकालने के लिए (भाजपा को) वोट दिया है।
मुझे धमकियां मिल रही हैं
उन्होंने कहा, 'अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो मैं मुसलमानों को दिखाऊंगा कि मुसलमानों के कौन-कौन से अधिकार छीने गए हैं। ऐसा नहीं है कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं या उनके सामने झुक गया हूं। अगर उनकी कोई नीति मुसलमानों के खिलाफ जाती है तो मैं उसका विरोध करूंगा। मुझे धमकियां मिल रही हैं और मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है कि मैं भाजपा के हाथों बिक गया हूं। ऐसा कुछ नहीं है, मैं भाजपा के किसी नेता से मिला भी नहीं हूं। मेरे खिलाफ मामले दर्ज हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य मुसलमानों के दिल और दिमाग से उस डर को निकालना है। अगर मुसलमान भाजपा को वोट देते हैं तो हमारा हक होगा और अगर भाजपा हमारे खिलाफ कुछ करती है तो हम उससे सवाल भी कर सकते हैं।"