Agency:News18Hindi
Last Updated:February 06, 2025, 14:54 IST
Russia Ukraine War Update: रूस यूक्रेन पर उत्तर कोरियाई मिसाइलों से हमला कर रहा है, जिनकी सटीकता बढ़ी है. इसके अलावा दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर हमले हुए. 150-150 युद्धबंदियों की अदला-बदली हुई है. इसके अला...और पढ़ें
मॉस्को: रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला करने के लिए अब उत्तर कोरिया की मिसाइलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सेना की ओर से यूक्रेन पर दागी जा रही मिसाइलें समय के साथ सटीक होती जा रही हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन की सेना 2023 के अंत से उत्तर कोरियाई मिसाइलों का इस्तेमाल कर रही है. तब से इनकी सटीकता और प्रदर्शन में काफी बदलाव आया है. पिछले कई हफ्तों में यूक्रेन पर हमला करने वाली सभी 20 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें अपने टार्गेट से 50-100 मीटर के भीतर गिरीं. यह मिसाइलें सिर्फ रूस की मदद नहीं कर रहीं बल्कि उत्तर कोरिया की सैन्य क्षमताओं में सुधार हो रहा है.
रूस-यूक्रेन युद्ध में क्या रहा खास?
- यूक्रेन के पश्चिमी शहर कामियानेट्स-पोडिल्स्की में एक सेना भर्ती केंद्र में विस्फोट हुआ. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए. क्षेत्रीय प्रशासक सर्गेई ट्यूरिन ने इसकी पुष्टि की है. यूक्रेनी पुलिस के मुताबिक यह इस साल भर्ती केंद्रों पर 9वां हमला था. पुलिस का आरोप है कि हमलावर को रूसी एजेंटों ने भर्ती किया.
- यूक्रेन और रूस ने बुधवार को 150-150 युद्धबंदियों की अदला-बदली की. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि कुछ सैनिक ऐसे हैं जो दो साल से ज्यादा समय से रूसी कैद में थे. संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता के बाद यह अदला-बदली संभव हो सका.
- यूक्रेन ने कहा है कि इस युद्ध में उसके 45000 से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं. इसके बाद अब यूक्रेनी रक्षा मंत्री रुस्तेम उमेरोव ने कहा कि सेना अब रोबोटिक वाहनों की इकाइयां बनाएगी, जो सैनिकों की जान बचाने में मददगार साबित होंगे. इन रोबोट्स पर हथियार लगाए जा सकते हैं. यूक्रेन और रूस दोनों ही ड्रोन और रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- इस युद्ध को खत्म करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अगले सप्ताह जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में इससे जुड़ा प्लान पेश करेगा.
- अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के अभियोजकों का कहना है कि एक व्यक्ति निप्रो में और दूसरा खेरसॉन शहर में मारा गया. जापोरिजिया क्षेत्र के रूसी-नियंत्रित हिस्से के वासिलिव्का जिले में एक स्कूल बस पर यूक्रेनी ड्रोन हमले में पांच बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए.
- यूक्रेन की सेना ने कहा कि बुधवार की रात यूक्रेन में 65 रूसी ड्रोन लॉन्च किए गए, जिनमें से 37 को मार गिराया गया. हमलों के कारण व्यवसायों, एक रेलवे डिपो और घर को नुकसान हुआ है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 14:54 IST