Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 17:38 IST
Tourist Spot: समस्तीपुर के सोनुपुर गांव में ममता वेलफेयर ट्रस्ट ने सरस्वती मंदिर की स्थापना की, जिसमें 15 लाख रुपये खर्च हुए। यह मंदिर अब बिहार के पर्यटन मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थल बन गया है. इसके अद्भुत सुंदर...और पढ़ें
मां सरस्वती की मंदिर
हाइलाइट्स
- समस्तीपुर के सोनुपुर में सरस्वती मंदिर स्थापित
- मंदिर निर्माण में 15 लाख रुपये खर्च
- बिहार के पर्यटन मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थल बना मंदिर
समस्तीपुर. समस्तीपुर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर रोसरा प्रखंड के सोनुपुर गांव में दो साल पहले ममता वेलफेयर ट्रस्ट ने सरस्वती मंदिर की स्थापना की थी. इस मंदिर के निर्माण में लगभग 15 लाख रुपये खर्च हुए थे. ममता वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक दीपेश कुमार झा ने ग्रामीणों के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण करवाया, जो पहले तालाब और जंगल का क्षेत्र था. सफाई के बाद इस जगह को आकर्षक रूप दिया गया, जिससे अब यह बहुत सुंदर दिखता है. इस मंदिर के निर्माण में स्थानीय लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसके कारण यह मंदिर अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है.
‘मेरा प्रखंड, मेरा गौरव’ के तहत हुआ चयन
बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई ‘मेरा प्रखंड, मेरा गौरव’ प्रतियोगिता के तहत ऐसे पर्यटन स्थलों को चिह्नित किया गया है, जो अब तक अनदेखे थे. इस पहल के तहत सोनुपुर गांव स्थित सरस्वती मंदिर को विशेष सम्मान मिला है और यह अब बिहार के पर्यटन मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में स्थापित हो गया है.
सांस्कृतिक धरोहर के रूप में होगा विकास
इस मंदिर का उद्घाटन 25 जनवरी 2023 को ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के कुलसचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह और अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों द्वारा किया गया था. इस मंदिर की स्थापना अब क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
पर्यटन मंत्री ने किया सम्मानित
सोनूपुर के रहने वाले दीपेश कुमार झा ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि जिले में विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिर तो बहुत हैं, लेकिन माता सरस्वती का यह मंदिर पूरे रोसरा प्रखंड क्षेत्र में पहला है. इस मंदिर की सजावट और रंग-रोगन अपने आप में अलग है. यह मंदिर काफी आकर्षक दिखता है. उन्होंने कहा कि यह मंदिर हमारे क्षेत्र के लोगों के सहयोग से बना है और यही कारण है कि पर्यटन विभाग ने हमारे इस प्रयास की सराहना की और हमें सम्मानित किया. दीपेश ने यह भी कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों का है. उन्होंने बताया कि पटना मौर्य लोक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने उन्हें सम्मानित किया, जो उनके लिए गर्व की बात है.
Location :
Samastipur,Samastipur,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 17:38 IST