Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 15:01 IST
Gopalganj Bihar Rojgar Mela 2025: बिहार के गोपालगंज में 10 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. शहर के मिंज स्टेडियम में रोजगार मेला लगेगा. इस रोजगार मेले में 10 कंपनियां शिकरत कर रही है, जो अपनी रिक्ति के...और पढ़ें
गोपालगंज में लगेगा जॉब मेला
हाइलाइट्स
- गोपालगंज में 10 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला.
- 10 कंपनियां रोजगार मेले में भाग लेंगी.
- एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.
गोपालगंज. यदि आप बेरोजगार हो घर पर बैठे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. आने वाले 10 फरवरी को गोपालगंज में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक साथ कई कंपनियां स्टॉल लगाकर युवाओं को नौकरी देंगी. श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय के तत्वावधान में इस नियोजन मेला का आयोजन शहर के मिंज स्टेडियम में होने वाला है.
इसको लेकर जिला नियोजनालय तैयारी शुरू कर दी है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि यह एक बड़े स्तर का नियोजन मेला होगा. जिसमें बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार भी मिल पाएगा. इसलिए] युवाओं से अपील की गई है कि भी इस मेले में जरूर शामिल हो.
8वीं पास युवा भी हो सकते हैं शामिल
इस नियोजन मेले में अलग-अलग सैकड़ों पोस्ट के लिए बहाली होनी है. जिसमें आठवीं पास से लेकर आईटीआई एमबीए पास तक के युवाओं को मौका मिलेगा. अलग-अलग पदों के लिए दसवीं पास, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, आईटीआई, डिप्लोमा, एमबीए योग्यता वाले युवाओं को नौकरी मिलेगी. अलग-अलग नौकरी के लिए अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता होगी.
इन 10 कंपनियों में मिल सकती है नौकरी
नियोजन मेला के लिए अभी तक 10 कंपनी लिस्ट बनाई जा चुकी है, जो प्रमुख नियोजक के रूप में इसमें शामिल हो रहे हैं. इसमें हरिओम फीड्स, कुशग्राम खाड़ी ग्रामोद्योग, उत्कर्ष फाइनेंस बैंक, श्री कृष्णा शिक्षण समिति, बजाज एलियांज, रिलायंस निप्पन, जोमैटो, सानवि ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड, शुगर फोर्थ टेक प्राइवेट लिमिटेड शामिल है. इनके अलावा अन्य कंपनियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.
एनसीएस पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
नियोजन मेला में शामिल होने के लिए युवाओं को एनसीएस पोर्टल पर जॉब सीकर के रूप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. नियोजन मेला से पहले युवा यदि इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं, तो उनके लिए बहुत बेहतर होगा. हालांकि नियोजन मेला में भी एक काउंटर लगेगी, जहां पर नियोजन मेला में रजिस्ट्रेशन का काम होगा.
Location :
Gopalganj,Gopalganj,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 15:01 IST