Agency:News18India
Last Updated:February 06, 2025, 14:54 IST
Rahul Gandhi Akhilesh Yadav News: दिल्ली चुनाव के बाद संसद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की मुलाकात ने दिल की दूरियों को मिटाया. यूएस डिपोर्टेशन पर संसद में प्रदर्शन के दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से मुलाका...और पढ़ें
![दिल की दूरी मिट गई! खरगे ने राहुल के कान में कही ऐसी बात, खिलखिलाने लगे अखिलेश दिल की दूरी मिट गई! खरगे ने राहुल के कान में कही ऐसी बात, खिलखिलाने लगे अखिलेश](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Rahul-Gandhi-Akhilesh-Yadav-2025-02-0f989718c4e8d8b4514835e330bf2547.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संसद में हुई मुलाकात.
हाइलाइट्स
- राहुल-अखिलेश की मुलाकात से सियासी दूरियां कम हुईं.
- दिल्ली चुनाव के बाद संसद में गर्मजोशी से मिले.
- मुलाकात से सियासी मनमुटाव दूर हुआ.
नई दिल्ली: दिल्ली का दंगल खत्म हो गया है. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस को जो करना था कर लिया. अब सबकी किस्मत ईवीएम में कैद है. दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, 8 फरवरी के नतीजे से साफ हो जाएगा. इस बीच संसद से एक तस्वीर ऐसी आई है, जिससे लग रहा है कि दिल्ली का दंगल खत्म होते ही दिल की दूरी भी मिट गई है. जी हां, यह तस्वीर है राहुल गांधी और अखिलेश यादव की. संसद में आज यानी गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया. वजह थी अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी. अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय प्रवासियों के साथ हुए कथित व्यवहार पर विपक्षी सांसदों ने खूब हंगामा किया. संसद भवन में प्रदर्शन हुआ. इसी दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर सबकी नजर टिक गई.
दरअसल, विपक्षी सांसदों ने अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय प्रवासियों का मसला संसद में उठाया. इस दौरान प्रदर्शन में राहुल गांधी, शशि थरूर और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल हुए. जब राहुल और अखिलेश मिले तो बिल्कुल अलग नजारा दिखा. दिल्ली दंगल में जो दिल की दूरी बनी थी, वह मिटती दिखी. दोनों एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिलते नजर आए. यूपी के दोनों लड़कों (राहुल और अखिलेश) के चेहरे खिलखिला रहे थे. इस दौरान खरगे गार्जियन की भूमिका में नजर आए.
जब राहुल गांधी और अखिलेश यादव की हुई मुलाकात तो ऐसा रहा माहौल.
तस्वीर ने सब कर दिया साफ
तस्वीर देखकर साफ दिख रहा है कि राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे के कान में कुछ ऐसी बात कही, जिसे सुनकर अखिलेश यादव भी हंसने लगे. हालांकि, बातचीत क्या हुआ, यह तो वो तीनों ही जानते होंगे. मगर इतना जरूर है कि इस हल्की बातचीत से सियासी मनमुटाव जरूर दूर हुआ होगा. मल्लिकार्जुन खरगे दोनों के कंधे पर हाथरकर दिखे. ऐसा लग रहा था जैसे दिल्ली चुनाव में बढ़ी दिल की दूरी को उन्होंने एक झटके में मिटा दिया. मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक-दूसरे से बातचीत करते भी दिखे.
अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संसद में हुई मुलाकात.
दिल्ली से बढ़ी थी दिल की दूरी
दरअसल, दिल्ली चुनाव की वजह से कांग्रेस और अखिलेश यादव के बीच दूरी बढ़ गई थी. कारण अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी थी. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा. अखिलेश यादव ने खुलेआम अरविंद केजरीवाल की पार्टी का समर्थन किया. उन्होंने कांग्रेस को सपोर्ट नहीं किया. इसकी वजह से बताया जा रहा था कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में दूरी बढ़ गई है. हालांकि, दिल्ली चुनाव बीतते ही यह दूरी मिटती दिखी. इस तस्वीर ने इसकी तस्दीक भी कर दी. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग हुई और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की गई है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 14:54 IST