Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 06, 2025, 12:16 IST
Palamu Best HoneyMoon Places: पलामू में यहां झारखंड का एक ऐसा हनीमून डेस्टिनेशन है, जहां आपको गोवा और मनाली से भी बेहतर अनुभव मिलेगा. यह बजट में भी शानदार हनीमून डेस्टिनेशन है, जो आपके हनीमून को यादगार बना देग...और पढ़ें
मड हाउस
हाइलाइट्स
- पलामू में बजट में हनीमून के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन।
- बेतला नेशनल पार्क के पास मड हाउस और ट्री हाउस उपलब्ध।
- पलामू टाइगर रिजर्व में रोमांटिक और एडवेंचरस अनुभव।
पलामू. शादी का सीजन चल रहा है और शादी के बाद हर कपल अपनी नई जिंदगी की शुरुआत हनीमून से करना चाहता है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो झारखंड का एक खास स्थान आपके लिए बेहतरीन हो सकता है. हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां आप कम बजट में अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं.
शादी के बाद हर कपल को हनीमून के लिए बेस्ट लोकेशन चुनने में कन्फ्यूजन होता है. हर कोई चाहता है कि उनका हनीमून खास और यादगार हो, लेकिन बजट भी एक बड़ी समस्या होती है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि महज 10 हजार रुपये के बजट में आप अपने हनीमून को खास बना सकते हैं.
अगर आप झारखंड में रहते हैं, तो पलामू टाइगर रिजर्व आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहां बेतला नेशनल पार्क के पास बक्सा मोड़ पर मड हाउस और ट्री हाउस हैं, जो राजधानी से 180 किलोमीटर और डाल्टनगंज से 35 किलोमीटर दूर स्थित हैं. यहां आप अपने पार्टनर के साथ एडवेंचरस और यादगार पल बिता सकते हैं.
10,000 रुपये में तीन दिनों का ट्रिप
यहां वन विभाग द्वारा ठहरने की खास सुविधा है. बेतला नेशनल पार्क से महज 5 किलोमीटर दूर बक्सा मोड़ पर मड हाउस और ट्री हाउस हैं, जो गांव के मिट्टी का अहसास कराते हैं. यहां कुल 3 मड हाउस और 3 ट्री हाउस हैं, जिनमें किंग साइज बेड, सोफा, कुर्सी, टेलीविजन, अटैच बाथरूम, गीजर और बालकनी की सुविधा है. यहां आप घने जंगलों के बीच दिन और रात बिता सकते हैं और जंगली जानवरों का दीदार कर सकते हैं. इन कमरों का किराया 2000 से 2500 रुपये तक है.
शशांक शेखर पांडेय, वनपाल, बेतला ने बताया कि हनीमून ट्रिप के लिए यह जगह बेहद खास है. यहां कमरों के साथ बोन फायर, झूले, गजीबो, बैठने के लिए चेयर और खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट भी मौजूद हैं। यहां आप पहली रात गुजार सकते हैं और जंगली जानवरों की आवाज और पक्षियों की चहचहाट सुन सकते हैं. आप यहां मयूर नृत्य भी देख सकते हैं.
इसके बाद आप सुबह उठकर जंगली जानवरों के दीदार के लिए बेतला नेशनल पार्क जा सकते हैं, जहां आपको बाघ, हाथी, बाइसन, हिरण, चीतल, मोर समेत कई तरह के जंगली जानवर दिखाई देंगे। जंगल सफारी के लिए आपको लगभग 1750 रुपये खर्च करने होंगे. इसके बाद आप पार्क में मौजूद कैफेटेरिया में वेज या नॉनवेज भोजन का आनंद ले सकते हैं, जिसका खर्च 120 से 150 रुपये तक होता है.
दूसरी रात भी आप बक्सा मोड़ पर स्थित मड हाउस या ट्री हाउस में ठहर सकते हैं या बेतला में बने पार्क के अंदर ट्री हाउस में ठहर सकते हैं. यहां कुल 10 ट्री हाउस हैं, जिनमें किंग साइज बेड, सोफा, कुर्सी, टेलीविजन, अटैच बाथरूम, गीजर, एसी और बालकनी की सुविधा है। इन कमरों का किराया 2000 रुपये है.
अगली सुबह आप पलामू किला, कमलदह झील और मिर्चैया फॉल घूमने जा सकते हैं, जो 30 किलोमीटर के दायरे में हैं. यहां आपको अनुपम सौंदर्य और प्रकृति को करीब से देखने का मौका मिलेगा. इसके बाद तीसरी रात के लिए आप बेतला से 10 किलोमीटर दूर डाल्टनगंज रास्ते में केचकी संगम जा सकते हैं, जहां गोवा जैसा बड़ा बीच देखने को मिलता है. यहां नदी के संगम के साथ पहाड़, रेलवे पुल और वादियों का अनोखा संगम देखने को मिलता है. यहां नया टूरिज्म प्लेस विकसित किया गया है, जहां 3000 रुपये में लग्जरियस रूम मिलता है. इसके अलावा यहां टेंट रूम हैं, जिनका किराया 2500 रुपये और ओल्ड गेस्ट हाउस का किराया 2000 रुपये है. सभी लोकेशन पर खाने-पीने की बेहतर सुविधा है.
बुकिंग कैसे करें
गेस्ट हाउस एंड टूरिज्म कॉम्प्लेक्स प्रबंधक विवेक तिवारी ने बताया कि यहां रूम बुकिंग के लिए आप पलामू टाइगर रिजर्व की ऑफिशियल वेबसाइट www.palamutigerreserve.com पर जाकर कर सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज से वनकर्मी और होम गार्ड हर लोकेशन पर मौजूद रहते हैं. अधिक जानकारी के लिए 6202508860 पर संपर्क करें.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 06, 2025, 12:16 IST