Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 12:10 IST
Bhilwara News : विवादों से गहरा नाता रखने वाले गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रामलाल जाट एक बार फिर से सुर्खियों में है. जोधपुर हाईकोर्ट ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के एक केस में उनके खिलाफ सीबीआई जांच के ...और पढ़ें
![गहलोत राज में मंत्री रहे रामलाल जाट के खिलाफ HC ने क्यों दिए CBI जांच के आदेश? गहलोत राज में मंत्री रहे रामलाल जाट के खिलाफ HC ने क्यों दिए CBI जांच के आदेश?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bhilwara-News-2025-02-89b5a1849b49ac92af637e4fae605d10.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कांग्रेस नेता रामलाल जाट गहलोत राज में राजस्व मंत्री रहे हैं. उससे पहले वे वन मंत्री भी रह चुके हैं.
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. अशोक गहलोत राज में कैबिनेट मंत्री रहे कांग्रेस नेता रामलाल जाट के खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर ने धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. उसके बाद एक बार फिर से सूबे की राजनीति गरमाने लग गई है. इस मामले में प्रभावशाली लोगों के खिलाफ एफआईआर होने के कारण पुलिस पर जांच नहीं करने आरोप लगे थे. रामलाल जाट ने पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है.
जानकारी के अनुसार राजसंमद के खनिज व्यापारी परमेश्वर ने 2022 में तत्कालीन राजस्व मंत्री रामलाल जाट के सहित 5 लोगों के खिलाफ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला कोर्ट के दखल से दर्ज करवाया था. उसमें परमेश्वर ने आरोप लगाए कि पूर्व मंत्री जाट ने ग्रेनाइट खान के 50 प्रतिशत शेयर अपने छोटे भाई के बेटे सुरेश और उसकी पत्नी मोना के नाम करने पर 5 करोड़ रुपये देने का तय किया था.
कोर्ट के दखल से दर्ज हुआ था केस
परिवादी का आरोप है कि शेयर उनके नाम होने करने के बाद रामलाल जाट ने उसे रुपये नहीं दिए. इस पर वह इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने में पहुंचा लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. उसके बाद परमेश्वर ने कोर्ट की शरण ली.कोर्ट के देखल से भीलवाड़ा के करेड़ा थाने में कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट, पूरण गुर्जर, सूरज जाट, महिपाल सिंह और महावीर चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. बाद में पुलिस ने केस में जांच कर उसमें एफआर लगा दी. परिवादी का आरोप था कि आरोपी प्रभावशाली होने के कारण पुलिस जांच नहीं कर रही. इसके साथ ही दो अन्य मामले भी हैं. उनकी भी जांच नहीं हुई. उसके बाद उसने फिर हाई कोर्ट की शरण ली.
पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं जाट
पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने पूरा मामला राजनीति से प्रेरित बताया है. उनका कहना है कि हाईकोर्ट का फैसला है. कोई भी जांच एजेंसी जांच करें मुझे कोई एतराज नहीं है. मैं जांच में पूरा सहयोग करुंगा.उनके पीछे कई राजनीतिक विरोधी लगे हुए हैं.चुनाव से पहले भी उनके खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी.उल्लेखनीय है कि रामलाल जाट पूर्व में कई विवादों में रह चुके हैं.वे पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे.
(इनपुट- चन्द्रशेखर व्यास)
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 12:10 IST