Last Updated:February 06, 2025, 13:56 IST
Delhi Exit Poll Results: क्या दिल्ली चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे एक बार फिर से गलत साबित होंगे? क्या आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों की इन 20 विधानसभा सीटों पर जान अटक गई है?
![धड़कनें बढ़ाएंगी ये 20 सीटें... एग्जिट पोल करने वालों का भी चकराया दिमाग धड़कनें बढ़ाएंगी ये 20 सीटें... एग्जिट पोल करने वालों का भी चकराया दिमाग](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/DELHI-EXIT-POLLS-2025-02-b2470acb0b79d58d954a5e4599d9fd38.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
dd
हाइलाइट्स
- बीजेपी और आप दोनों इन 20 सीटों को लेकर कन्फ्यूज है.
- एग्जिट पोल में बीजेपी को 35-55 सीटें मिल सकती हैं.
- कांग्रेस का खाता खुलना इस बार भी मुश्किल दिख रहा है.
Delhi Exit Poll Results: दिल्ली चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बेशक बीजेपी जीत रही हो, लेकिन कुछ सीटों पर इसके बाद भी परिणाम चौंकाने वाले आ सकते हैं. एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों का ही कहना है कि उन वोटरों की वजह से दिमाग चकरा गया है, जो चुनाव से पहले वोट डालने के लिए अलग मुद्दा बताया था और चुनाव के बाद अब अलग मुद्दा बताकर वोट डाल दिया. कुछ वोटरों ने तो फोन उठाना ही बंद कर दिया है. ऐसे में वोटरों के इस व्यवहार से जो हाल बीजेपी नेताओं का है, कमोबेश वही हाल आम आदमी पार्टी के नेताओं का भी हो गया है. आप सूत्रों की मानें तो देर रात तक कल अरविंद केजरीवाल खुद ही टेलिफोन पर आप प्रत्याशियों से बातकर वोटिंग पैटर्न को समझने की कोशिश की. लेकिन, वह भी कन्फ्यूज नजर आए. यही हाल बीजेपी नेताओं का भी था. दोनों पार्टियों को कम से कम 20 विधानसभा सीटों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है.
दिल्ली में अब वोट डाले जा चुके हैं. 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे, लेकिन उससे पहले तमाम एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीता दावा किया जा रहा है. वहीं, सट्टा बाजार में भी आम आदमी पार्टी को अभी भी 38 से 40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा. सट्टा बाजार में बीजेपी को 30 से 32 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, सट्टा बाजार ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दिया है. बता दें कि दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 36 है, लेकिन बीते दो विधानसभा चुनाव में जनता एकतरफा मैंडेट देती है. इस बार भी ऐसा ही पूर्वानुमान लगाया जा रहा है.
दिल्ली की ये 20 सीटें तय करेंगी कौन होगा सीएम
लेकिन, नई दिल्ली, जंगपुरा, कालकाजी, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, नरेला, बराड़ी, किराड़ी, सुल्तानपुर माजरा, शालीमार बाग, चांदनी चौक, करोलबाग, रजौरी गार्डन, तिलक नगर, बिजवासन, आरके पुरम, अंबेडकर नगर (सुरक्षित), संगम विहार, तुगलकाबाद, बदरपुर, त्रिकोलपुरी, कोंडली सुरक्षित जैसे सीटों पर दोनों पार्टियां 50-50 मान रही है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में नई दिल्ली, कालकाजी और जंगपुरा को लेकर स्थिति स्पष्ट की है. लेकिन, इसके बाद पार्टी भी मान रही है कि जबतक अंतिम नतीजे 8 तारीख को नहीं आएंगे तबतक इन सीटों पर पेंच फंसा ही रहेगा. क्योंकि, जीत-हार का अंतर इन सीटों पर 1500 से 5000 के अंदर ही रहने वाला है.
एग्जिट पोल में किसको क्या मिला?
बता दें कि ज्यादाकर सर्वे में इस बार भी कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. अगर मैट्रिज के सर्वे की बात करें तो बीजेपी 35 से 39 सीटें जीत सकती हैं. मैट्रिज ने आप को भी 32 से 37 तथा कांग्रेस को शून्य से 2 सीटें दी है. वहीं, पी-मार्क के एग्जिट पोल में बीजेपी 39-49 सीटें और ‘आप’ को 21 से 31 और कांग्रेस को भी 0-1 सीट मिलने अनुमान लगाया है. पीपुल्स इनसाइट ने भी बीजेपी को 40-44 सीटें और आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें दी है. इसने कांग्रेस को भी 0-2 सीटें दी है.
कांग्रेस का क्या इस बार भी नहीं खुलेगा खाता?
इसी तरह पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 51-60 सीटें दी है. ये किसी भी सर्वे में दिया गया सबसे ज्यादा नंबर है. पीपुल्स ने आप को सिर्फ 10-19 सीट दिया है. इस सर्वे ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दिया है. वहीं, पोल डायरी नाम करे एक सर्वे एजेंसी ने बीजेपी को 42-50 मिलने का अनुमान लगाया है. इस एजेंसी ने ‘आप’ को 18-25 और कांग्रेस को 0-2 सीटें देने का अनुमान लगाया है.
लेकिन, बीजेपी और आप दोनों कम से कम 20-22 सीटों को लेकर कन्फ्यूज है. इन सीटों पर झुग्गी-झोपड़ी और मीडिल क्लास के लोग ज्यादा रहते हैं. कुछ सर्वे एंजेसी ने कहा है कि झुग्गी-झोपड़ी यानी जेजे क़ॉलनियों के लोगों ने ठीक-ठीक जवाब नहीं दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी को पिछले दो-तीन चुनावों से वोट करने वाले ऑटो ड्राइवरों के रुख से भी झटका लग सकता है. क्योंकि, ओला-उबर को दिल्ली में चलाने का परमिट और महिलाओं को फ्री ट्रांसपोर्ट सर्विस देने से ये लोग नाराज हैं.
First Published :
February 06, 2025, 13:56 IST