Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 06, 2025, 14:03 IST
Palamu Shiv Temple: पलामू जिले के चियांकी पहाड़ पर 500 फीट ऊंचाई पर भगवान भोलेनाथ प्रकट रूप में विराजमान हैं. यहां तक पहुंचने के लिए सुगम मार्ग बनाने का कार्य जारी है. शिवरात्रि पर विशेष मेले का आयोजन होता है. ...और पढ़ें
गुफा में भगवान शिव का दरबार
हाइलाइट्स
- चियांकी पहाड़ पर 500 फीट ऊंचाई पर शिव का दरबार है.
- मार्ग को सुगम बनाने के लिए जीर्णोद्वार का काम चल रहा है.
- शिवरात्रि पर हर साल मेले का आयोजन होता है.
पलामू. शिवरात्रि का त्योहार नजदीक आने को है. ऐसे में शिव भक्त शिवालयों में पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं. पलामू जिले में भगवान भोलेनाथ के कई धाम हैं. जिनमें से एक मेदिनीनगर शहर के बेहद नजदीक है. चियांकी में स्थित चियांकी पहाड़ के 500 फीट की ऊंचाई पर भगवान भोलेनाथ प्रकट रूप में विराजमान हैं. यहां तक पहुंचने के लिए मार्ग को सुगम बनाने का काम चल रहा है.
दरअसल, पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 4 किलोमीटर दूर एनएच75 के किनारे चियांकी पहाड़ है. जिसकी ऊंचाई लगभग 500 फीट है. पहाड़ की ऊंचाई पर गुफा में भगवान भोलेनाथ का दरबार है. इसके अलावा यहां एक मंदिर भी है. जहां शिव पार्वती, राधा कृष्ण और हनुमान जी का दरबार है. इस मंदिर का निर्माण 15 फरवरी 2017 में स्थानीय निवासी कृष्ण वल्लभ तिवारी द्वारा कराया गया था. जिसके बाद से ये स्थल का लगातार विकास होता गया और अब सुगम मार्ग के लिए काम चल रहा है.
भगवान भोलेनाथ का अनोखा दरबार
पुजारी दीपक पांडे ने लोकल18 को बताया कि पहाड़ पर लगभग 500 फीट ऊंचाई पर भगवान भोलेनाथ का सदियों पुराना दरबार है. जहां भगवान शिव गुफा में प्रकट रूप में विराजमान है. इस स्थल का आस्था और मान्यता बेहद खास है. यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि यह पहाड़ चियांकी राज बाबा के नाम से प्रसिद्ध है. जहां तक लोग कंकड़ पहाड़ की कठिन चढ़ाई कर पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं. मगर अब इसका जीर्णोद्वार किया जा रहा है.
50 लाख की लागत से हो रहा जीर्णोद्वार
आगे कहा कि खेल सह पर्यटक विभाग की ओर से इस स्थल का जीर्णोद्वार किया जा रहा है. जहां आधा किलोमीटर की कठिन चढ़ाई को सुगम बनाने के लिए सीढियां बनाई जा रही हैं. इसके साथ-साथ मंदिर के चारों तरह फेवर ब्लॉक बिछाए जा रहे हैं. वहीं बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ-साथ पीने का पानी का प्रबंध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी यहां सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
शिवरात्रि के अवसर पर लगता है मेला
उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर हर साल मेले का आयोजन होता है. इस वर्ष भी खास तरीके से मेला लगने वाला है. शिवरात्रि के अवसर पर दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना करने आते हैं. जीर्णोद्वार कराया जा रहा है ताकि बुजुर्ग सुगमता से मंदिर परिसर तक पहुंच सकें.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 06, 2025, 14:03 IST