'नहीं सहेंगे ये अपमान', संसद में आवाज उठाना तो ठीक पर US का कानून भी तो जानिए

2 hours ago 1

Last Updated:February 06, 2025, 14:02 IST

US Deportation News: अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट कर भारत भेज दिया है. विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद के भीतर प्रदर्शन किया. उनके हाथों में जो तख्तियां थीं, उसपर लिखा था - 'हथकड़ियों में...और पढ़ें

'नहीं सहेंगे ये अपमान', संसद में आवाज उठाना तो ठीक पर US का कानून भी तो जानिए

विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट कर भारत भेजा.
  • विपक्षी सांसदों ने इसके खिलाफ संसद में प्रदर्शन किया, हथकड़‍ियां पहनीं.
  • ट्रंप प्रशासन ने भारत के अलावा कई और देशों में भी भेजी ऐसी फ्लाइट्स.

Opposition Protest In Parliament: हाथों में हथकड़ियां और जुबान पर भारत सरकार के खिलाफ नारे, गुरुवार को संसद परिसर में विपक्ष का यही अंदाज दिखा. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने अमेरिका से कथित अवैध प्रवासियों को वापस भारत भेजे जाने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव और विरोध प्रदर्शन में शामिल कई अन्य विपक्षी सांसदों ने अपने हाथों में हथकड़ी पहन रखी थी. उन्होंने ‘देश का अपमान नहीं सहेंगे’ और ‘मोदी सरकार हाय हाय’ के नारे लगाए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कई अन्य विपक्षी नेता प्रदर्शन में शामिल हुए.

अमेरिका से 104 ‘अवैध’ भारतीय प्रवासियों को लेकर US एयरफोर्स का एक विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा. अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है. तस्वीरों में भारत वापस भेजे गए लोगों के हाथों में हथकड़ी देखी गई. विपक्षी इन्हीं तस्वीरों को लेकर सरकार पर हमलावर है. यह मुद्दा बेहद गंभीर है और संसद में जरूर इस पर बात होनी चाहिए, लेकिन विपक्ष को यह भी समझना होगा कि अमेरिका ने अपने यहां के कानून के हिसाब से फैसला किया है.

#WATCH | MPs of the absorption parties including Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, Congress National President Mallikarjun Kharge, Samajwadi Party main Akhilesh Yadav clasp a protestation extracurricular the parliament implicit the contented of deportation of alleged amerciable Indian… pic.twitter.com/aUCpbEOK1Q

— ANI (@ANI) February 6, 2025

सैकड़ों ‘अवैध प्रवासियों’ को वापस भेज रहा अमेरिका

ट्रंप ने अपनी हार्डलाइन इमिग्रेशन पॉलिसी को लागू करने के लिए हाल ही में एक विवादित आदेश पर साइन किए हैं. उसी आदेश के तहत, ऐसी डिपोर्टेशन फ्लाइट्स शुरू कर दी गई हैं. सैकड़ों अनडॉक्युमेंटेड माइग्रेंट्स को उनके देशों में वापस भेजा जा रहा है, जिसमें कोलंबिया और ग्वाटेमाला जैसे देश भी शामिल हैं.

पहली कुछ डिपोर्टेशन फ्लाइट्स US मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स से भेजी गईं, जिनमें डिपोर्टीज को हथकड़ियों में बांधकर भेजा गया. इस पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कड़ा ऐतराज जताया और अमेरिका को चेतावनी दी कि वे अब और कोई डिपोर्टेशन फ्लाइट स्वीकार नहीं करेंगे. ट्रंप ने इस विरोध का जवाब 25% टैरिफ लगाकर दिया, जिससे कोलंबिया को झुकना पड़ा. अब कोलंबिया खुद अपनी एयर फोर्स के प्लेन्स भेजकर अपने नागरिकों को वापस ला रहा है.

ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने भी अमेरिकी दबाव के आगे झुकते हुए ऐलान किया कि उनका देश अब 40% ज्यादा डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को स्वीकार करेगा. इससे साफ है कि ट्रंप की पॉलिसी से सेंट्रल और साउथ अमेरिकन देशों पर काफी असर पड़ रहा है.

कौन सा कानून ट्रंप को यह करने की इजाजत देता है?

ट्रंप Immigration and Nationality Act (INA) – Section 212(f) का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह कानून उन्हें यह अधिकार देता है कि अगर वे किसी व्यक्ति या ग्रुप को अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा मानते हैं, तो वे उन्हें देश से बाहर निकाल सकते हैं.

PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात में उठेगा मुद्दा

US की यह डिपोर्टेशन फ्लाइट PM नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से कुछ दिन पहले आई है. प्रधानमंत्री 12 फरवरी को ट्रंप से मिलने के लिए वाशिंगटन की यात्रा करने वाले हैं.  अवैध अप्रवासियों से निपटना उन प्रमुख मुद्दों में से एक था, जिन पर भारत और अमेरिका ने पिछले महीने ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से चर्चा की है. उम्मीद है कि मोदी और ट्रंप की मुलाकातों में भी इस पर चर्चा जरूर होगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 06, 2025, 14:02 IST

homenation

'नहीं सहेंगे ये अपमान', संसद में आवाज उठाना तो ठीक पर US का कानून भी तो जानिए

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article